रेल यात्री ध्यान दें! अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का चार दिन रहेगा मार्ग परिवर्तित, चार ट्रेनें रहेंगी रद

रेवाड़ी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखंडों के मध्य स्थित सालारपुर स्टेशन यार्ड पर रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज रेलसेवा 23, 27, 28 व 30 नवंबर को अजमेर से प्रस्थान करके परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर संचालित होगी। पूर्व में यह रेलसेवा 20 व 21 नवंबर को मार्ग परिवर्तित की गई थी, लेकिन अब यह रेलसेवा इन तिथियों को अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित होगी।
तकनीकी कार्य के कारण चार ट्रेनें रहेंगी रद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिलासपुर मंडल पर शाहड़ोल-रूपोंद-न्यू कटनी जंक्शन रेलखंडों के मध्य स्थित चंदिया रोड़ स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ रेलसेवाएं रद रहेगी। गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा 25 नवंबर व 2 दिसंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 26 नवंबर व 3 दिसंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 नवंबर व 3 दिसंबर तथा गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा 27 नवंबर व 4 दिसंबर को रद रहेगी।
मरम्मत कार्य के कारण दो दिन यार्ड गेट रहेगा बंद
वहीं जाटूसाना यार्ड गेट संख्या 11/सी रेलवे ट्रैक की आपात मरम्मत किए जाने के कारण 22 व 23 नवंबर को प्रात: 7 बजे से सांय 7 तक 12 घंटे बंद रहेगा। उत्तर पश्चिमी रेलवे रेवाड़ी के वरिष्ठ सेक्शन अभियंता के अनुसार इस दौरान कोई भी साधन फाटक के पार आना-जाना संभव नहीं होगा। उपरोक्त समय में विकल्प के रूप में जाटूसाना ढाणी अंडरपास व गेट संख्या 14/सी से यातायात का आवागमन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ग्राम पंचायत व सामाजिक संगठनों के सहयोग से होगी ड्राप आउट बच्चों की पहचान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS