बेरोजगार ध्यान दें! बेरोजगारी भत्ता के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य, आवेदन प्रक्रिया शुरू

महेंद्रगढ़। प्रदेश में एक नंवबर से बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन बेरोजगारों के पंजीकरण को तीन वर्ष पूरे हो चुके है, वहीं इस योजना का लाभ ले सकेंगे। बेरोजगारी भत्ता लेने पात्र व्यक्ति के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। बेरोजगार भत्ता का लाभ लेने वाले युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार कार्यालय में शपथ पत्र जमा करना होगा अन्यथा बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा। बेरोजगार सरकार की पुराना भत्ता स्कीम व सक्षम में से किसी एक ही स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए सक्षम वाले पात्र पुराना भत्ता स्कीम के लिए आवेदन न करें।
रोजगार कार्यालय में जिन बेरोजगारों के पंजीकरण एक नवंबर से पहले तीन वर्ष पूरा होने वाले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए पंजीकृत बेरोजगारों की आयु 21 से 35 वर्ष और परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए। यदि आवेदक का राशन कार्ड यदि अलग है तो उसे अपने माता-पिता के राशन कार्ड की फोटो कॉपी साथ लगानी आवश्यक है। भत्ते के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को कमर्शियल प्रॉपर्टी बाई रेवेन्यू अथॉर्टी वाला फॉर्म पूरा भरकर ही ऑनलाइन करवाना होगा। वहीं भविष्य में बेरोजगारी भत्ता स्कीम का लाभ लेने के लिए पंजीकृत युवाओं को प्रतिवर्ष विभाग द्वारा जारी कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक की कॉपी की फोटो प्रति, सात कॉलम वाला 10 रुपये की टिकट के साथ स्वयं घोषणा पत्र तथा सरपंच या वार्ड पार्षद या नंबरदार से तस्दीक हो तथा परिवार पहचान पत्र के साथ सरल पोर्टल के माध्यम से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें। इसके अलावा पंजीकृत युवाओं को प्रति वर्ष अपना बेरोजगारी वाला कार्ड समय पर रिन्यू कराना होगा नहीं तो उनका भत्ता विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जिनकी आयु 35 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उनका भत्ता भी अपने आप बंद हो जाएगा। बेरोजगार सरकार की पुराना भत्ता स्कीम व सक्षम में से किसी एक ही स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए सक्षम वाले पात्र पुराना भत्ता स्कीम के लिए आवेदन ना करें।
ये जरूरी दस्तावेज
बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन के लिए आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, हरियाणा रिहायसी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, पंजाब नेशनल बैंक की कॉपी की फोटो प्रति, 16 कॉलम का स्वयं घोषणा पत्र, पासपोर्ट साईज दो फोटो, राशन कार्ड पर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान लेकर अपनी फाईल तैयार कर तथा आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट लेकर उक्त सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित रोजगार कार्यालय में जमा करवाना है।
15403 युवा है पंजीकृत
महेद्रगढ़ रोजगार कार्यालय में वर्तमान में विभिन्न कटेगरियों में 15403 बेरोजगार युवक-युवतियां पंजीकृत हैं जिसमें 12वीं कक्षा के स्तर पर लगभग 10 हजार, स्नातक स्तर पर करीब तीन हजार तथा स्नातक से उपर व अन्य कैटेगरी में करीब 2400 बेरोजगार शामिल है। 12वीं कक्षा के स्तर पर केवल 868 बेरोजगार 900 रुपए प्रतिमाह तथा स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर केवल 421 बेरोजगार 1500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा सक्षम के तहत भी कार्यालय में काफी बेरोजगार पंजीकृत हैं, जिनमें 12वीं के स्तर पर एक हजार से अधिक बेरोजगार 900 रुपए प्रतिमाह, स्नातक पर भी एक हजार से अधिक बेरोजगार 1500 रुपए तथा स्नातकोत्तर पर 500 से अधिक बेरोजगार 3000 रुपए प्रतिमाह भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। सक्षम के तहत जिन बेरोजगारों को काम मिला हुआ है। उन्हें एक माह में 100 घंटे काम करने पर छह हजार रुपए मानदेय भी भत्ते के अलावा दिए जाते हैं। सक्षम योजना से जुड़ने के लिए बेरोजगार कभी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पुराना भत्ता स्कीम की तरह हर वर्ष नवंबर माह का इंतजार करने की आवश्कता नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS