सावधान ! दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर ढाबों का पानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, कइयों के सैंपल फेल

घरौंडा ( करनाल )
अगर आप अपने वाहन से दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 44 पर कहीं घूमने जा रहे हैं और जीटी रोड पर घरौंडा क्षेत्र के आस पास बने ढाबों पर रूक कर खाना खाने व पानी पीने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि जीटी रोड के पास बने ढाबों का पानी पीना अब स्वास्थ्य के लिए खतरे से खाली नहीं है। हाल ही में जन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करीब आधा दर्जन ढाबों से लिए गए पानी के सैंपल फेल पाए गए हैं। विभाग इन ढाबों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है।
बता दें कि बसताडा टोल प्लाजा से लेकर घरौंडा के स्थानीय विश्राम गृह के आसपास करीब एक दर्जन ढाबे बने हुए हैं और इन ढाबा पर ज्यादातर दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक ही रुकते हैं और खाना खाकर अपने गंतव्य की ओर चले जाते हैं। गत दिनों एसडीएम घरौंडा के आदेश पर जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न आठ ढाबों के पानी के सैंपल लिए थे। जिनमें से करीब छह ढाबों के पानी के सैंपल फेल पाए हैं।
ढाबों को नोटिस जारी
जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ रविंद्र सैनी ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीटी रोड के दोनों ओर बने नीलकंठ ढाबा, पर्ल ढाबा, श्री हरि, सगून स्टार, साँझा चूल्हा, ब्रेक प्वाइंटव तिरंगा ढाबा व श्री हरि ढाबा के पानी के नमूने लिए गए थे जिनको जांच के लिए लैब में भिजवा दिया गया था। लैब में से रिपोर्ट आने के बाद कई ढाबों के पानी के सैंपल फेल आए हैं। एसडीओ ने बताया कि जिस प्रकार का पानी यह ढाबे मालिक लोगों को पिला रहे हैं वह खतरे से खाली नहीं है क्योंकि इन ढाबों का पानी जन स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरा नहीं उतरा है। उन्होंने बताया कि न सिर्फ इन ढाबों का पानी ही खराब है बल्कि यहा भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस पानी से ढाबे वाले सब्जी व रोटियां भी पकाते हैं जिसको लेकर इनके द्वारा बनाए गए खाने पर भी सवाल उठने लाजमी है। जिन ढाबों के सैंपल फेल आए है, उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही इन ढाबों के खाने के भी सैंपल लिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS