रेवाड़ी : शराबियों का दुस्साहस, पुलिसकर्मियों से जमकर मारपीट

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
नाहड़ के निकट बुधवार की रात एक होटल पर शराब का शौक फरमा रहे कुछ लोगों ने नाहड़ पुलिस चौकी के स्टाफ पर हमला कर दिया। दो हेड कांस्टेबल के साथ जमकर मारपीट की गई। दोनों को उपचार के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रात को ही पूरे एरिया को घेरकर हमलावरों में से कुछ को काबू कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कनीना रोड स्थित एक होटल पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं। सूचना मिलने के बाद नाहड़ पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश और लालसिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शराब पी रहे लोगों और होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की, तो युवकों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। करीब आधा दर्जन लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने पुलिस चौकी में फोन करके इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जब तक चौकी और कोसली थाने से पुलिस पहुंचती, तब तक आरोपी दोनों पुलिसकर्मी को घायल करने के बाद फरार हो चुके थे। कोसली एसएचओ ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। रात को ही मारपीट करने वाले लोगों की धरपकड़ शुरू की गई। पुलिस ने कुछ आरोपियों को रात को ही काबू कर लिया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS