दहेज मांगने की ऑडियो वायरल : दूल्हे की मां बोल रही तुमने हमारी नाक कटवा दी, 22 नवंबर को थी शादी, बारात के इंतजार में बैठा रहा वधु पक्ष

दहेज मांगने की ऑडियो वायरल : दूल्हे की मां बोल रही तुमने हमारी नाक कटवा दी, 22 नवंबर को थी शादी, बारात के इंतजार में बैठा रहा वधु पक्ष
X
दहेज लोभियों की ओडियो वायरल हो जाने के बाद विभिन्न ग्रुुपों में इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है तथा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। वहीं बारात न आने पर खर्चा दिलाने की मांग भी की जा रही है।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

यहां के गांव आकोदा में 22 नवंबर को एक युवती की शादी गांव धनौंदा निवासी एक युवक के साथ होनी थी, मगर 22 नवंबर को बारात नहीं आई। इसके बाद बुधवार को गांव में पंचायत हुई तथा दहेज लोभियों को गिरफ्तार करने व खर्चा देने की बात कही गई। इसके बाद गुरुवार शाम तक दहेज लोभियों की दो ओडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें लड़की की होने वाली सास लड़की के भाई से नाक कटवाने की बात कह रही है तथा होने वाला जीजा भी उसे खरी खोटी सुना रहा है। दहेज लोभियों की ओडियो वायरल हो जाने के बाद विभिन्न ग्रुुपों में इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है तथा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। वहीं बारात न आने पर खर्चा दिलाने की मांग भी की जा रही है।

गांव आकोदा निवासी एक युवती की शादी 22 नवंबर को होनी तय थी। 22 नवंबर को शादी होने से पूर्व लड़की पक्ष के लोग 20 नवंबर को गांव धनौंदा में लग्न लेकर गए थे। जहां पर उन्हाेंने दहेज में सारा सामान व एक आल्टो गाड़ी दे दी। इससे वर पक्ष के लोग नाराज हो गए तथा उन्होंने काफी खरी-खोटी फोन पर लड़की के परिजनों को सुनाई। लड़की के परिजनों को यहां तक कह डाला कि वे बारात लेकर नहीं आ रहे। जिसके बाद 22 नवंबर को वधु पक्ष के लोग बारात की स्वागत के लिए तैयार थे, मगर वर पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचा। इसके बाद 24 नवंबर को गांव आकोदा में पंचायत हुई। पंचायत के बाद उन्होंने आकोदा चौकी में शिकायत देकर वर पक्ष के सोनू, उसकी मां मैना देवी व पिता कालू राम को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं वधु पक्ष ने शादी को लेकर किए गए खर्चे की भरपाई करने की मांग भी की। पंचायत में युवती के पिता ने बताया कि उसके करीब 16 लाख रुपये खर्च हो गए हैं। जिसमें गोद भराई में ही डेढ़ लाख रुपये खर्च हुए थे। ऐसे में इनकी भी भरपाई की जाए।

अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई बातचीत की ओडियो

पंचायत के बाद अब सोशल मीडिया में होने वाले दूल्हे की युवती के भाई से बातचीत हो रही है। जिसमें होने वाला जीजा अपने साले को कह रहा है कि तुमने जो सामान बनवाया वह कहां से बनवाया। इतना घटिया सामान कोई बनवाता है क्या। वहीं बाद में लड़की की होने वाली सास फोन ले लेती है तथा कहती है कि गांव में अन्य लोगों के बहुत अच्छा सामान आया है। जबकि तुमने बहुत घटिया सामान दे दिया। इससे उनकी नाक कट गई। वहीं होने वाले दूल्हे व दुल्हन के बीच की एक अन्य ओडियो भी है। जिसमें दुल्हा कह रहा है कि उसने क्रेटा गाड़ी मांगी थी, तुम्हारे घर वालों ने कैसी गाड़ी दे दी। इस प्रकार दोनों ओडियो में अन्य कई बाते भी हैं।

Tags

Next Story