करनाल के जश हत्याकांड में चाची गिरफ्तार, कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा

करनाल के गांव कमालपुर रोड़ान निवासी 5 वर्षीय जश के हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जश की चाची को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने पहले रिश्ते में ताऊ और उसके परिवार को हिरासत में लिया था। वहीं हत्यारों का 5 दिन भी पता न चलने पर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। ग्रामीणों ने जिला सचिवालय पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
जाम लगाने के लिए नेशनल हाईवे की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने हाईवे पर जाने से रोका सेक्टर-12 की जिला सचिवालय की लाल बत्ती पर ही जाम लगाकर बैठ गए। डीएसपी को अपना मांग पत्र देकर शाम तक हत्यारों का खुलासा करने की मांग की। ऐसा न होने पर चेतावनी दी कि वो शाम को आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेंगे। इस संबंध में 11 सदस्सीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया जिसने एसपी से भी मुलाकात की। एसपी की तरफ से इन्हे आश्वासन दिया गया कि इस मामले में दोषी बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोश को डरने की जरूरत नहीं है। इस मामले में पूरे साक्ष्य जुटाए जा रहे है। सभी परिजन इस मामले में पुलिस कार्रवाई का इंतजार करें।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि एक गांव के अंदर हत्या होने और परिवार-पडोस में ही हत्यारा होने के बावजूद पुलिस ने 6 दिन का समय लगा दिया। जब इस मामले में दिनों की बजाए घंटों में काम होना चाहिए था। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी वो जाम नहीं खोलेंगे। एसपी गंगाराम पुनिया ने परिजनों को अपने आवास पर बुलाकर अकेले में बातचीत की। इस दौरान हत्यारोपी को लेकर बातचीत हुई है। जिसके बारे में बाहर आने के बाद परिजन खुलासा कर सकते हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि आए दिन कोई न कोई बात बाहर आ रही है। पुलिस ने अभी तक कोई प्रेसवार्ता नहीं की। कुछ भी क्लीयर नहीं है। अभी तक ये भी नहीं बताया कि जश के साथ क्या हुआ। किसने किया। घर-परिवार का मामला है। पुलिस इस मामले में सभी कडिय़ां जोड़ रही है। जैसे ही पुलिस के पास सभी सबूत होंगे तो मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह था मामला
करनाल जिले के गांव कमालपुर रोडान में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए करीब पांच वर्षीय मासूम बच्चे जश का शव बुधवार अलसुबह पड़ोस में पशुओं के मकान की छत पर मिला था। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल ले जाया तो मृतक बच्चे के परिवारजनोंं ने बच्चे की हत्या का आरोप पड़ोस में रह रहे परिवार पर लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने से पहले पोस्टमार्टम न होने देने की चेतावनी दे डाली थी। पुलिस ने पड़ोस में रह रहे मृतक बच्चे के रिश्ते के ताऊ को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
परिजनों ने बताया था कि बच्चा जश कल अपने घर से दुकान पर चीज लेने के लिए गया था लेकिन वापिस नहीं आया। उसके पिता रामपाल करीब चार माह पहले अमेरिका चले गए थे। अचानक गायब हुए बच्चे की खोजबीन शुरू हुई तो बच्चे के अपहरण का शंका को लेकर गांव में खोजबीन शुरू हुई। गांव में एक घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो एक मांगने वाले एक साधू के गली में दौडकऱ जाते हुए उस पर शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन में गांव में आने जाने वालों की पड़ताल शुरू हुई। पुलिस ने गांव जोली लेकर गांव में घूम रहे उस साधू की खोजबीन कर उससे पूछताछ की जिस पर शक जताया जा रहा था।
रात को पुलिस गांव में लोगों के घरों की तलाशी में लग गई, लेकिन सुबह होते ही पड़ोस के पशुओं की डेरी के शैड के ऊपर बच्चे का शव फेेंक दिया गया। वहां काम कर रही महिला ने जैसे ही छत पर कुछ गिरने की आवाज आई तो तुरंत छत पर जाकर देखा गया तो शैड पर बच्चे का शव पड़ा हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS