दादरी-रोहतक रोड पर प्राइवेट बस ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला सहित दो की मौत, 6 घायल

दादरी-रोहतक रोड पर प्राइवेट बस ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला सहित दो की मौत, 6 घायल
X
ऑटो में 8 लोग सवार थे। जब वे रणकौली गांव के समीप पहुंचे तो रोहतक की तरफ से आई तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी।

दादरी रोहतक रोड पर रणकौली गांव के समीप एक प्राइवेट बस ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो रोड के दूसरी तरफ गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में सांवड़ निवासी एक महिला सहित दो की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। जबकि घायलों को रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) रेफर किया गया है।

गांव सावड़ निवासी फकीरचंद सुनारिया निवासी अपने रिश्तेदार के निधन पर शोक जताने परिवार सहित जा रहा था। ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे। जब वे रणकौली गांव के समीप पहुंचे तो रोहतक की तरफ से आई तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ऑटो पलटी खाते हुए रोड के साथ लगते गड्ढे में पलट गया तथा अनियंत्रित बस भी नीचे उतर गई। राहगीरों ने ऑटो सवार सभी यात्रियों को बौंद कला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने फकीरचंद व राजबाला को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल छह लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर दादरी सामान्य अस्पताल भिजवा दिया।

Tags

Next Story