धारूहेड़ा से ऑटो चालक का अपहरण, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास मारपीट कर छोड़ा

धारूहेड़ा से ऑटो चालक का अपहरण, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास मारपीट कर छोड़ा
X
शोर मचाने पर दो लोगों के वहां पहुंचने के बाद आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने रात को ही अपहरण का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी।

रेवाड़ी। एक ऑटो में सवार तीन लोगों ने सड़क पर टहल रहे एक ऑटो चालक का शुक्रवार देर सायं अपहरण कर लिया। समय पर सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं को नहीं पकड़ पाई। बाद में युवक को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास लाकर पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर दो लोगों के वहां पहुंचने के बाद आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने रात को ही अपहरण का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी।

रात को करीब 8 बजे धारूहेड़ा के सोहना रोड का निवासी 22 वर्षीय ऑटो चालक राहुल सड़क पर टहल रहा था। इसी बीच एक आॅटो में आए 3 युवक उसे जबरन ऑटो में डालकर फरार हो गए। उसकी मां मीरा देवी ने तुरंत 112 नंबर डायल करते हुए पुलिस को अपने बेटे के अपहरण की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। अपहरण का केस भी दर्ज कर लिया, परंतु पुलिस आरोपियों को पकड़कर युवक को मुक्त कराने में विफल साबित हुई।

सुबह घर पहुंचा तो मिली राहत

राहुल शनिवार की सुबह अपने घर पहुंच गया। उसने अपनी मां को बताया कि उसे उठाकर ले जाने वाले तीनों लोग रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास ले गए थे। वहां उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने के बाद जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो दो व्यक्ति वहां आ गए। उन्होंने उसे छुड़वाने के प्रयास किए, तो तीनों वहां से फरार हो गए। इसके बाद उन लोगों ने उसे एक ट्रक में बैठाकर धारूहेड़ा भेजा। पुलिस के अनुसार अपहरण का केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले की हकीकत का पता चल पाएगा।

Tags

Next Story