महंगाई के बीच जनता को राहत : हरियाणा के इस शहर में ऑटो चालकों ने घटाया किराया, 20 की जगह लेंगे 10 रुपये

सिरसा। बढ़ती महंगाई के बीच जनता के लिए राहत की खबर है। हरियाणा के सिरसा शहर में ऑटो रिक्शा से आने-जाने वालों के लिए खुशी की बात है कि ऑटो का किराया कम कर दिया गया है। ऑटो चालकों ने शहर में आने जाने के लिए किराया 10 रुपए सवारी कर दिया है जो पहले 20 रुपए प्रति सवारी था। ऑटो चालकों ने करीब एक साल पहले तेल के बढ़ते रेट चलते किराये में सीधे 5 रुपए की वृद्धि की थी।
यूनियन के ऑटो चालकों ने शनिवार को फैसला लेकर किराया घटाने का फैसला लिया। बस स्टैंड के समीप आटो चालक शनिवार को एकत्रित हुए। इसके बाद सभी ने किराया दस रुपए करने का फैसला लिया। ऑटो चालक गगन सिंह, राजेंद्र सिंह, भजन सिंह, दीप सिंह ने कहा कि ऑटो में सवारी कम हो रही थी। इससे ऑटो चालकों को काफी नुकसान हो रहा था। इसी को लेकर किराया घटाने का फैसला लिया गया है।
अब शहर में बस स्टैंड से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, चौधरी देवीलाल विद्यापीठ, जिला कोर्ट, लघु सचिवालय, पुराना डेरा सच्चा सौदा, सामान्य अस्पताल, आईटीआई, बाजार में कहीं भी व रानियां गेट तक दस रुपए ही किराया लिया जाएगा। घटाया गया किराया लागू कर दिया है। इसके लिए सवारियों को भी किराया कम करने की सूचना दी जा रही है। इस फैसले के बाद आम जन को राहत मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS