ऑटो चालक मनमर्जी से नहीं वसूल पाएंगे किराया, विद्यार्थियों से केवल दस रुपये लेने होंगे, लगानी होगी सूची

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
ऑटो या ई-रिक्शा चालक भिवानी शहर में विद्यार्थियों से मनमर्जी से किराया नहीं वसूल सकेंगे। ऑटो व ई-रिक्शा में विद्यार्थियों से केवल दस रुपए किराया लिया जाएगा। अगर इससे कोई ऑटो चालक ज्यादा किराया वसुलता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ में ऑटो चालकों को अपने ऑटो पर किराया सूची अंकित करवाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इस मामले में किसी भी ऑटो चालक ने लापरवाही बरती उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी ने लोगों की ऑटो से संबंधित मिल रही शिकायतों के बाद ऑटो का किराया तय कर दिया। उन्होंने आमजन से 15 रुपये तो विद्यार्थियों से दस रुपये किराए लिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने अपने निर्देशों में कहा कि अब तक ऑटो चालक अपनी मर्जी से लोगों से किराया वसूल रहे है। अब वे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित ही किराया ले सकेंगे। इस बारे में उक्त अधिकारी ने सभी ऑटो चालकों की यूनियन के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है। अगर इससे ज्यादा किराया वसूलता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां यह बताते चले कि अभी तक ऑटो चालकों किसी सवारी से 20 तो किसी से 15 रुपये किराया वसूल रहे है। जिसको लेकर सवारी व ऑटो चालकों के बीच में रोजाना झगड़े हो रहे है।
अपने वाहनाें पर किराया सूची अंकित करवाए
अधिकारी ने भेजे निर्देशों में कहा है कि प्रत्येक ऑटो व ई. रिक्शा चालक अपने.अपने वाहनों पर किराया सूची अंकित करवाए। उसी हिसाब से सवारी से किराया वसूले। फालतू किराया वसूला उन ऑटो चालकों का चालान तो किया ही जाएगा। साथ में उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। यदि निर्धारित किराया से अधिक वसूल किए जाने से संबंधित कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगर वाहन पर किराया सूची लगी होती तो सवारी किसी तरह का विवाद ही नहीं करेगी।
क्या कहते हैं प्रधान
रेहड़ी, फुटपाथ एसोसिएशन के प्रधान रामनिवास शर्मा ने बताया कि भिवानी एक छोटा सा शहर है। एक चौक से दूसरे चौक की दूरी पांच सौ मीटर से ज्यादा नहीं है। ऐसे में सवारियों से 20 रुपये किराया लेना सही नहीं है। चूंकि अब तो डीजल के रेट भी सरकार ने कम कर दिए। ऐसे में ऑटो चालकों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किराया ही वसूलना चाहिए। जिला प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि झगड़े आदि की समस्या ही बन पाए। साथ ही उन्होंने यातायात पुलिस से भी लोगों का सहयोग करने तथा जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए किराऐ को लागू करवाए जाने में सहयोग करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS