ऑटो मार्केट सिरसा की राशि ब्याज समेत वापस लौटाई जाएगी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा

सिरसा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 1997-98 में ऑटो मार्केट सिरसा से ली गई 70 लाख रुपये की राशि बैंक ब्याज सहित वापस लौटाई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऑटो मार्केट में दुकानें, पेट्रोल पंप, सर्विस स्टेशन, रेस्टोरेंट आदि के लिए निर्धारित भूमि अलाट करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा की ऑटो मार्केट का औचक निरीक्षण करने उपरांत दुकानदारों की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट में 7 करोड़ की लागत से 210 नई दुकानों का निर्माण करवाकर नीलामी के माध्यम से इन दुकानों को अलाट किया जाएगा। ये दुकानें केवल उन्हीं लोगों को वितरित की जाएंगी जो लोग इसी सेक्टर से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस प्रकार सही लोगों को दूकानों का लाभ मिलेगा और आटो मार्केट भी पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट में निर्धारित पेट्रोल पंप की जमीन पर पेट्रोल पंप लगाने के लिए भी जल्द ही नीलामी की जाएगी। इसकी मिनिमम बेस प्राइस 9 करोड़ रुपये रखी जाएगी ताकि आसपास के लोगोें को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट में नगर परिषद द्वारा लगभग एक एकड भूमि पर 36 दुकानें बनाई गई हैं जिन्हें कलेक्ट्रेट रेट के हिसाब से दुकानदारों को नीलाम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आटो मार्केट में दो सर्विस स्टेशन और रेस्टोरेंट के लिए भी जगह निर्धारित की गई है। इस भूमि को भी नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। इस प्रकार आटो मार्केट को सभी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सिरसा ऑटो मार्केट में पहुंचकर और 38 वर्ष पूर्व स्थापित मार्केट का निरीक्षण कर दुकानदारों की समस्याएं सुनी। सन 1985 में बनी इस मार्केट में चली आ रही समस्याओं का समाधान किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने थेहड़ से हाउसिंग बोर्ड में विस्थापित 750 से अधिक परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याए भी सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा की कोर्ट के आदेशों के अनुसार जिन परिवारों को पुरातत्व विभाग की जमीन से हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटो में अस्थाई तौर पर बसाया गया था उन्हें जल्द ही सलार गांव में जमीन खरीदकर 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रुप डी की भर्ती का कार्य अगले माह तक पूरा कर लिया जाएगा और हरियाणा सरकार युवाओं को जल्द ही नौकरी देने का कार्य करेगी। इसके बाद सिरसा के पत्रकारों ने पेंशन बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री का शॉल भेंट कर आभार व्यक्त किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS