सोनीपत में चल रहा ऑटो, आगरा में कट गया सीट बेल्ट का चालान

सोनीपत में चल रहा ऑटो, आगरा में कट गया सीट बेल्ट का चालान
X
चालान में ऑटो की जगह लगा है बस का फोटो, युवक ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

शहर में चल रहे ऑटो का यूपी के आगरा में सीट बेल्ट से लेकर अन्य कागजात नहीं होने का 16500 रुपये का चालान काटा गया है। ऑटो चालक के मोबाइल पर आए मैसेज से उसे इसका पता लगा। हालांकि चालान में ऑटो की जगह बस का फोटो लगा है। ऐसे में युवक को अंदेशा है कि उसके ऑटो के नंबर से कोई और वाहन तो नहीं चला रहा है। युवक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

शहर के देव नगर की गली नंबर-चार के रहने वाले हेमंत ने बताया कि वह सोनीपत से कुंडली तक अपना ऑटो चलाता है। उसके पास 21 जून को आरटीओ आगरा का मैसेज आया। जिसमें उसके ऑटो का नंबर लिखा था और उसका 16500 रुपये का चालान काटा गया है। ऑटो की जगह ई-चालान में बस का फोटा लगा था। चालान देखकर उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि 20 जून को वैक्सीन लगवाने के चलते उसे बुखार था और 21 जून को उसका ऑटो घर में ही खड़ा था। वह ऑटो को लेकर कभी कुंडली बॉर्डर से आगे नहीं गया, ऐसे में यूपी के आगरा में ऑटो का चालान कटने का औचित्य नहीं बनता। हेमंत ने बताया कि चालान में सीट बेल्ट, आरसी, लाइसेंस व साइड मिरर नहीं होने का चालान कटा है। उसमें वोल्वो बस का फोटो लगा है। उसने प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हेमंत को बस पर ऑटो को नंबर लगाकर चलाने का अंदेशा

हेमंत ने बताया कि उसे शक है कि कोई बस पर उसके ऑटो का नंबर लगाकर चला रहा है। ऐसे में उस नंबर की गाड़ी से कोई हादसा होने पर उसके फंसने का शक है। उसका कहना है कि वह ऑटो चलाकर परिवार का गुजर कर रहा है। प्रशासन को उसकी मदद करनी चाहिए।

Tags

Next Story