अवसर एप का सर्वर फेल, स्थगित करनी पड़ी प्राइमरी की परीक्षाएं

अवसर एप का सर्वर फेल, स्थगित करनी पड़ी प्राइमरी की परीक्षाएं
X
शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की मदद के लिए बनाए गए शिक्षा मित्र इनकी परीक्षा करते हैं। अध्यापक भी मानते हैं कि अधिकतर बच्चे अवसर एप पर परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। स्मार्ट फोन की कमी है तो कही इंटरनेट कनेक्शन तक नहीं हैं। डाटा पैक नहीं होने के कारण भी विद्यार्थियों को परीक्षा देने में दिक्कत आ रही है।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की मूल्यांकन परीक्षा ली जा रही है। इसे स्टूडेंट असेस्मेंट टेस्ट यानी सेट का नाम दिया गया है। इसमें प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। लेकिन यह बीस नंबर की ऑब्जेक्टिव परीक्षा मोबाइल और नेटवर्क के फेर में उलझ गई है। अधिकांश ग्रामीण विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन इंटरनेट कनेक्शन तक नहीं हैं। इसके अलावा सभी बच्चे खुद परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की मदद के लिए बनाए गए शिक्षा मित्र इनकी परीक्षा करते हैं। अध्यापक भी मानते हैं कि अधिकतर बच्चे अवसर एप पर परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। स्मार्ट फोन की कमी है तो कही इंटरनेट कनेक्शन तक नहीं हैं। डाटा पैक नहीं होने के कारण भी विद्यार्थियों को परीक्षा देने में दिक्कत आ रही है।

उधर, सर्वर फेल होने के चलते प्राइमरी विंग की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अध्यापकों का कहना है कि एक ही बार में काफी संख्या में अवसर एप ओपन करने के चलते सर्वर फेल हो गया। जिसके चलते परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कक्षा तीसरी की ईवीएस और इंग्लिश, कक्षा चौथी की हिंदी और गणित तथा कक्षा पांचवी की इंग्लिश और ईवीएस का पेपर अवसर एप की ओवर लोडिंग के चलते रद्द कर दिया गया है।

इन्हें कहते है शिक्षा मित्र : ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए शिक्षा मित्र मददगार बन कर सामने आ रहे हैं। ये शिक्षामित्र कोई भी हो सकता है। पड़ोसी, टीचर, रिश्तेदार। जिसके पास स्मार्टफोन है और स्कूल में बच्चे के नाम के साथ पंजीकृत है। तभी वह बच्चों की मदद परीक्षा में कर सकता है। कई बार अवसर एप पर एरर आने की वजह से परीक्षा नहीं हो पाती है। इसके चलते आठवीं कक्षा की इंग्लिश व साइंस की परीक्षा शाम तक नहीं हो पाई थी। अवसर एप पर लोड होने की वजह से कई बार एप इज नॉट वकिंर्ग का मैसेज आ रहा था।

ऐसे लें परीक्षा में हिस्सा : परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थी को अवसर एप पर जाकर अपना स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर अपनी कक्षा सिलेक्ट कर परीक्षा में हिस्सा लिया जा सकता है। इसके बाद 20 नंबर का ऑब्जेक्टिव टाइप वाले सवालों का पेपर खुल जाएगा। जिस पर विद्यार्थियों को सही जवाब पर क्लिक करना है। पेपर पूरा करने के बाद उसे सबमिट करना होता है।

Tags

Next Story