आयुष विश्वविद्यालय ने जारी की वार्षिक और री-अपीयर की डेटशीट, 16 अगस्त से होंगी परीक्षाएं

आयुष विश्वविद्यालय ने जारी की वार्षिक और री-अपीयर की डेटशीट, 16 अगस्त से होंगी परीक्षाएं
X
परीक्षाएं कोविड-19 के प्रोटॉकाल का पालन करते हुए संपन्न कराई जाएंगी। डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

आयुष विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी की धीमी पड़ती लहर के बीच बीएएमएस, बीएचएमएस और डी- फार्मा आयुवेर्दा की वार्षिक और री-अपीयर की डेटशिट जारी कर दी है। 16 अगस्त से परीक्षाएं होंगी। जो सितंबर महीने तक चलेंगी। डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने कुलपति डॉ बलदेव कुमार धीमान के निदेर्शानुसार परीक्षा की घोषणा की है। परीक्षाएं कोविड-19 के प्रोटॉकाल का पालन करते हुए संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा शाखा नियंत्रक सतीश वत्स ने बताया कि बीएएमएस, बीएचएमएस और डी-फार्मा आयुवेर्दा की वार्षिक और री-अपीयर की परीक्षाएं अगस्त महीने की 16 तारीख से कराई जाएंगी। जो निर्धारित समय पर हो रही है। ताकि विद्यार्थियों का आगामी परीक्षाओं के लिए वक्त बर्बाद न हो। विषय से संबंधित प्रैक्टिकल कोरोना महामारी की वजह से बाद में लिये जाएंगे। विद्यार्थी अपने एडमीट कार्ड संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होंगी। वत्स ने बताया कि डेटशीट जारी करने की जानकारी आयुष वीवी से मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों को उपलब्ध करा दी गई है। ताकि परीक्षाओं का संचालन कोविंड-19 के प्रोटॉकाल का पालन करते हुए सफलतापूर्वक कराया जाए।

इन विषयों की होंगी परीक्षाएं: आयुष विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से परीक्षाएं ली जानी है। परीक्षा शाखा की ओर से इसकी तैयारियां जारी है। इनमें बीएएमएस, बीएचएमएस और डी- फार्मा आयुवेर्दा की परीक्षाएं शामिल हैं। प्रथम वर्ष, द्वितीय और तृतिय तीनों वर्षों की वार्षिक और री-अपीय की परीक्षाएं होंगी। जिसमें डी-फार्मा आयुवेर्दा की प्रथम और द्वीतीय वर्ष की परीक्षाएं भी संपन्न होनी है।

Tags

Next Story