Shri Krishna Ayush University : आयुष विवि ने जारी की स्पेशल वार्षिक परीक्षा की डेटशीट, 15 नवंबर से होगी परीक्षाएं

Shri Krishna Ayush University : आयुष विवि ने जारी की स्पेशल वार्षिक परीक्षा की डेटशीट, 15 नवंबर से होगी परीक्षाएं
X
आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने कुलपति डॉ. बलदेव कुमार के निदेर्शानुसार परीक्षा की घोषणा की है। इनकी डेट शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय (Shri Krishna Ayush University) ने बीएएमएस प्रथम, बीएचएमएस प्रथम व्यावसायिक, डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम वर्ष, एमडी और एमएस (आयुर्वेद) प्रारंभिक की स्पेशल वार्षिक परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं पंद्रह नवंबर से शुरू होगी। जो एक दिसंबर तक चलेंगी।

आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने कुलपति डॉ. बलदेव कुमार के निदेर्शानुसार परीक्षा की घोषणा की है। इनकी डेट शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराई जाएंगी। परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि बीएएमएस प्रथम, बीएचएमएस प्रथम व्यावसायिक, डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम वर्ष, एमडी और एमएस (आयुर्वेद) प्रारंभिक 2021 बैच के विद्यार्थियों की स्पेलश वार्षिक परीक्षाएं पंद्रह नवंबर से कराई जाएंगी। परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।

वत्स ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से साल 2021 बैच के विद्यार्थियों का दाखिला विलंब से हुआ था। कारणवश जो वार्षिक परीक्षाएं जुलाई महीने में होती है। उनका अध्ययन काल पूरा न होने के चलते। विश्वविद्यालय द्वारा नवंबर में कराई जा रही हैं ताकि विद्यार्थियों का आगामी समय बर्बाद न हो। अभी परीक्षा केंद्रों की घोषणा नहीं की गई है जिसकी बाद में नियमानुसार घोषणा की जाएगी। डेट शीट संबंधी जानकारी आयुष विवि से मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों को उपलब्ध करा दी गई है। ताकि परीक्षाओं का संचालन कोविंड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफलता पूर्वक कराया जाए।

Tags

Next Story