हरियाणा में चिरायु योजना के तहत 1.10 करोड़ में से 60 लाख लोगों ने बनवाए आयुष्मान कार्ड, यह है आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

चिरायु योजना के तहत नए पात्रों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निरंतर चल रहा है। प्रदेश भर में करीब 11085346 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसमे से अब तक करीब 6078558 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए ईकेवाईसी करवा ली है। इनका कार्ड पीवीसी पर प्रिंट करके भेजे जा रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काम मे तेजी लाने के लिए सभी जिलों के अटल सेवा के केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर 16 से 25 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड (चिरायु कार्ड) के बनाने का कार्य किया जाएगा। डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए लस्टि नाम है उनकी सूची सभी जिलों के कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है। सरकार के आदेशानुसार इनका आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा।
सीएससी की जिला प्रबंधक ने जिले के सभी सीएससी वीएलई को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई सीएससी वीएलई आमजन से शुल्क लेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे वीएलईज की आईडी भी बंद कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हैं ऐसे लोगों को 5 लाख रूपये तक प्रति वर्ष का निशुल्क ईलाज मुहैया कराया जा रहा है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निशुल्क रजस्ट्रिेशन किया जा रहा है।
डीसी ने लोगों से भी अपील की कि इस कार्य के लिए कोई पैसा न दें और यदि कोई ऑपरेटर अथवा वीएलई पैसे लेता है तो उसकी शिकायत जिला प्रबधंक सीएससी को करें। राज्य प्रबंधक अशोक चौहान ने आह्वान किया है कि जिन भी परिवारों व मेंम्बर का नाम आयुष्मान लस्टि में है वो 16 से 25 दिसंबर तक अटल सेवा केंद्रों पर लगने जा रहे स्पेशल कैम्पों का लाभ उठाकर अपना कार्ड बनवा लें।
फैमिली आईडी के लिए लगेंगे विशेष शिविर
परिवार पहचान पत्र में त्रुटि ठीक करने व नए पहचान पत्र बनवाने के लिए 16, 17 व 18 दिसंबर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। वीसी के माध्यम से वीरवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर ने भी परिवार पहचान पत्र के तहत आयोजित किए जा रहें शिविरों के माध्यम से किए जा रहें कार्यों की समीक्षा की। सरकार के दिशा-निर्देशानुसार इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा इन शिविरों में पंजीकृत लाभार्थियों को उनके मोबाईल पर एसएमएस भी भेजा जा रहा है।
शिविर के तहत जिस भी व्यक्ति की आयु 55 वर्ष से ज्यादा है, वह अपने पहचान पत्र में अपनी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र अपलोड़ करवाये। इस कार्य को वह शिविर में आकर भी करवा सकता है। अन्यथा अपने नजदीक सीएससी सेंटर में भी इस कार्य को करवा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जो दव्यिांग नागरिक दव्यिांग पैंशन ले रहे हैं, वे भी अपने परिवार पहचान पत्र में दव्यिांग मेडिकल सर्टिफिकेट को अपलोड़ करवाना सुनश्चिति करवाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS