26 जनवरी तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड, अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

पलवल: उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिले में आगामी 26 जनवरी 2023 तक मिशन मोड में 'चिरायु हरियाणा' योजना के तहत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने आह्वान किया है कि जिनके नाम चिरायु हरियाणा योजना की सूची में शामिल हैं, वे सभी पात्र परिवार अपने चिरायु हरियाणा कार्ड सरकार की ओर से लगाए जा रहे शिविरों अथवा अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर्स) पर जाकर मुफ्त बनवाएं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की फ्लैगशिप स्कीम 'चिरायु हरियाणा' का लाभ उठाएं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना का लाभ वे परिवार उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है। इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति के स्वास्थ्य पर खर्च होने वाली 5 लाख रुपए तक की राशि का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। जिन परिवार के पास कोई गंभीर बीमारी के समय खुद का या खुद के परिवार का इलाज करने के लिए भी पैसे नहीं होते, ऐसे सभी नागरिकों के लिए यह 'चिरायु हरियाणा' योजना वरदान है।
आयुष्मान भारत योजना के जिला पलवल के नोडल अधिकारी डाॅ. भूपेंद्र ने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों में लगाए गए शिविरों के अंतर्गत चिरायु कार्ड बनवाने के लिए सोमवार को सांय 05 बजे तक कुल 1181 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1064 को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि 'चिरायु हरियाणा' योजना की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1800-180-2036 पर संपर्क किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS