2 लाख से अधिक लोगों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड, जींद जिला के चार लाख 59 हजार परिवार होंगे लाभाविंत

2 लाख से अधिक लोगों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड, जींद जिला के चार लाख 59 हजार परिवार होंगे लाभाविंत
X
आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार कार्यक्रम को लेकर जिला में चार लाख 59 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जींद। आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार कार्यक्रम को लेकर जिला में चार लाख 59 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिनमें से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अब तक लगभग दो लाख दो हजार कार्ड विभिन्न सीएससी सेंटरों, सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से बनाए गए हैं। जिला में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जा रहा है। ऐसे सभी व्यक्तियों के आयुष्मान भारत व चिरायु योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं।

25 दिसंबर को वितरित किए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

सरकार द्वारा एसईसीसी सूची में शामिल परिवारों के अलावा ऐसे सभी परिवारों जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का पांच लाख रुपये तक का खर्च रा'य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसी प्रयास को अब मूर्तरूप देते हुए जिला प्रशासन द्वारा लाभार्थियों को सुशासन दिवस के मौके पर 25 दिसंबर को आयुष्मान कार्ड वितरित किये जाएगें । योजना के तहत प्रत्येक वर्ष व्यक्ति पांच लाख रूपये तक का किसी भी सरकारी व पैनल पर लिए गए निजी अस्पताल में अपना ईलाज करवा सकता है। यही नही अबकि बार दिव्यांगता का इलाज भी योजना के तहत करवाया जा सकता है।

जिला में साढ़े चार लाख लोग होंगे लाभांवित : डा. नवनीत

नोडल अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि चिरायु योजना के तहत जींद जिला में चार लाख 59 हजार परिवार लाभांवित होंगे। जिला में 12 सरकारी तथा 11 निजी अस्पतालों में योजना के तहत इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने जिला के पात्र लोगों से आह्वान किया कि सभी सीएससी सेंटरों में यह कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हंै। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्करों की डयूटी भी लगाई गई है।

1.80 लाख रुपये तक आमदनी वाले परिवार होंगे लाभ पात्र : एडीसी

एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में 1.80 लाख रुपये तक आमदनी वाले परिवार को इस कटैगरी में रखा गया है। रा'य सरकार द्वारा योजना बनाई गई है कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वत:ही आयुष्मान भारत योजना, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वद्धावस्था पेंशन आदि से जोड़ दिया जाएगा।

Tags

Next Story