इंतजार होगा खत्म : जिनकी आय परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख से है कम अब उनके भी बनेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड

इंतजार होगा खत्म : जिनकी आय परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख से है कम  अब उनके भी बनेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड
X
आयुष्मान कार्ड बनने के बाद वह परिवार सालाना पांच लाख रुपये का इलाज सरकारी व चयनित किए गए निजी अस्पताल में ले सकेंगा।

नारनौल। उन गरीब परिवारों के लिए अच्छी खबर है, जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। प्रदेश सरकार इन परिवारों के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड बनाने जा रही है। इसकी शुरूआत 16 नवंबर से होगी। इस दौरान पहले दिन जिला में 100 लोगों के कम से कम आयुष्मान कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद वह परिवार सालाना पांच लाख रुपये का इलाज सरकारी व चयनित किए गए निजी अस्पताल में ले सकेंगा।

जानकारी के मुताबिक सीएम मनोहरलाल ने सात अप्रैल 2022 को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अंत्योदय परिवार को योजना से जोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद कार्ड बनाने की कोई सूचना नहीं आई। दो दिन पहले ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जिला अधिकारियों व सीएमओ और संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की और निर्देश दिए। आपको बता दें कि 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जिला नागरिक अस्पताल नारनौल से शुभारंभ हुआ था। इसमें साल 2011 में हुए सामाजिक आर्थिक आंकड़े को आधार मानकर लाभार्थियों की सूची बनाई गई थी। जिले में 2,08,158 लोगों को इसमें शामिल किया गया था यानि 45800 हजार परिवार योजना के लाभ पात्र हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में करीब आठ हजार हैं। इसमें शामिल व्यक्ति को पांच लाख रुपये का बीमा है। अभी तक 81 फीसदी लाभार्थियों को कवर कर गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है जो प्रदेश में सर्वाधिक आंकड़ा है। दो लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाएं जाने हैं। इन कार्ड को बनवाने की सुविधा सीएचसी लेवल पर भी की गई है।

16 निजी अस्पताल पैनल में शामिल

जिले में दो सरकारी नागरिक अस्पताल और 11 निजी अस्पताल पैनल पर हैं। इसमें सरकारी जिला अस्पताल नारनौल व उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ है। नारनौल के निजी अस्पतालों में रैनबो अस्पताल, सीबीएम अस्पताल, विजय अस्पताल, संवेदना अस्पताल, सिंघला अस्पताल, ओम अस्पताल, इमरान अस्पताल, शांति अस्पताल, गोयल नेत्र चिकित्सालय, कृष्णा नेत्र अस्पताल, गैटवेल अस्पताल व हेमंत अस्पताल शामिल है। वहीं महेंद्रगढ़ के चार अस्पताल है। इनमें गंगा देवी पांडे अस्पताल, कृष्णा नेत्र अस्पताल, यादव ऑर्थो एवं मल्टीस्पेंशलिटी हॉस्पिटल व बंसल आई केयर महेंद्रगढ़ में शामिल है।

16 नवंबर को होगी शुरुआत

आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि पीपीपी में जिनकी आय 1.80 लाख है, उन परिवारों को भी आयुष्मान योजना में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। नारनौल व महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में 16 नवंबर को इसका शुभारंभ करने की प्लानिंग उच्च अधिकारियों की ओर से बनाई जा रही है। इसके बाद 1.80 लाख आय वाले परिवारों को सीएचसी लेवल से आरंभ करके गांव दर गांव कैंप लगाया जाएगा। साल 2011 की जनगणना के आधार पर चयनित 81 फीसदी परिवारों को आयुष्मान से जोड़ा जा चुका है। इस योजना में जिला के 16 निजी अस्पतालों को भी जोड़ा गया है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा सके।

Tags

Next Story