Ayushman Yojana : आयुष्मान कार्ड बनवाने का एक और मौका

Ayushman Yojana : आयुष्मान कार्ड बनवाने का एक और मौका
X
जो भी व्यक्ति या परिवार इस योजना के पात्र हैं और 2011 के आर्थिक सर्वे में जिनका नाम है और अभी तक कार्ड नहीं बनवाया है वे जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाएं ताकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके।

हरिभूमि न्यूज. कोसली ( रेवाड़ी )

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड ( ayushman card ) बनाने के कार्य को 15 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज होता है। एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति या परिवार इस योजना के पात्र हैं और 2011 के आर्थिक सर्वे में जिनका नाम है और अभी तक कार्ड नहीं बनवाया है वे जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाएं ताकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके। प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है।

Tags

Next Story