आजादी का अमृत महोत्सव : वेबसाइट पर अपनी सेल्फी विद तिरंगा अपलोड करने मिलेगा सहभागिता का सर्टिफिकेट

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga campaign) में देशवासियों की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने एक वेबसाइट हर घर तिरंगा डॉट काम बनाई है, जिसके माध्यम से नागरिकों को झंडा लगाने और झंडे के साथ एक सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक वेबसाइट पर वर्चुअल रूप से फ्लैग पिन कर सकता है और वहां सेल्फी विद फ्लैग भी पोस्ट कर सकता है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने हर घर तिरंगा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने व अपना झंडा लगाने की लोकेशन पिन करने की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में शामिल होने वाले नागरिक को वैबसाइट हरघरतिरांगडॉटकॉम पर जाकर ध्वज फहराएं पर क्लिक करना होगा इसके बाद लॉगिन ऑप्शन में अपना नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा। लॉगिन के लिए आप अपने गूगल अकाउंट का भी विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आप वेबसाइट को अपनी लोकेशन एक्सेस देने के लिए सहमति प्रदान करेंगे। इसके उपरांत वेबसाइट हॉटस्पॉट लोकेशन में एक झंडा लगाकर साइट पर पिन करने की अनुमति देती है। इसके उपरांत आपको बधाई संदेश दिखाई देगा वहीं से आप अभियान में अपनी सहभागिता का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर आप झंडे के साथ अपनी सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपलोड सेल्फी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिससे एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमें आप अपना नाम दर्ज कर, किसी फाइल को ड्रॉप डाउन कर या उसे अपलोड करने के लिए ब्राउज़ कर, सबमिट बटन पर क्लिक करके आसानी से तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई नागरिक सोशल मीडिया पर अभियान के प्रचार प्रसार के लिए लोगो डाउनलोड करने सहित झंडा कोड से जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहता है तो वेबसाइट पर इसके भी विकल्प दिए गए हैं तथा वेबसाइट पर 29 जुलाई तक करीब 30 लाख से अधिक लोगों ने अपनी झंडा लगाने की लोकेशन पिन की वहीं चार लाख से अधिक लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भी अपलोड की है। उन्होंने कहा कि अभियान में शामिल होने वाले जिलावासी तिरंगे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते समय हैश टैग का प्रयोग करें ताकि इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा सके। जिला प्रशासन की पहल पर जिला के सामाजिक संगठनों ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अभियान के तहत जिले में 13 से 15 अगस्त तक हर घर,राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों पर तिरंगा फहराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने सहित भारत सरकार के इस राष्ट्रव्यापी अभियान में जिला से सर्वाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS