... तुझे ज्यादा खुजली है तो और पैसे भर दे ! बी फामेर्सी का लाइसेंस बनाया गलत, बाद में लगाया फ्लूड

हरिभूमि न्यूज : कैथल
हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउसिल आफ इंडिया विभाग में एक युवक का बी फार्मेसी का लाइसेंस बनवाने के नाम पर उसके लाइसेंस में कमी छोड़ने तथा बाद में उसे धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। अधिकारियों की राह देख अब पीड़ित ने सीएम विंडो पर शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है। गांव ढांड के प्रदीप कुमार ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है कि उसने बी फॉमेर्सी का लाइसेंस बनवाया था। उसके लाइसेंस पर कर्मचारियों द्वारा योग्यता को खाली छोड़ दिया गया तथा पिन कोड गलत लिख दिया गया। जब वह निदेशालय पंचकुला ठीक करवाने गया तो वहां पर तैनात महिला कर्मचारी ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए अभद्र व्यवहार किया तथा उसको धमकी भी दी।
प्रदीप कुमार ने सीएम विंडों पर दी शिकायत में कहा कि उसने बी. फॉमेर्सी के लाइसेंस की 4150 फीस 05 अप्रैल 2022 को भरकर आवेदन किया था। जब लाइसेंस घर आया तो उसमें कुछ गलतियां थी। जो उसे ठीक करवाने के लिए वह पंचकूला सेक्टर 14 एससीओ 208, द्वितीय फ्लोर हरियाणा फॉमेर्सी काउंसिल ऑफ इंडिया के कार्यालय गया। वहां पर काउंटर पर बैठी मैडम को उसने लाइसेंस की गलतियों के बारे में बताया। मैडम ने लाइसेंस को अंदर ले जाकर लाइसेंस को फ्लूड लगाकर ठीक कर दिया।
जब उसने फ्लूड लगा होने के ऑब्जेक्शन के बारे में पूछा तो मैडम ने कहा उसे नहीं पता। जब प्रदीप ने फ्लूइड लगा होने के कारण ड्रग इंस्पेक्टर के ऑब्जेक्शन के बारे मे पूछा, तो मैडम ने कहा की उसे नहीं पता। इसके बाद प्रदीप ने कहा कि उसके लाइसेंस पर पंजीकरण तिथि 10 मई 2022 लिखित है, लेकिन अब तक यानि अगस्त 2022 तक इसका ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हुआ है, तो ऑनलाइन पंजीकरण कब तक होगा? तो मैडम ने इसका भी जवाब दिया कि उसे नहीं पता। इसके बाद प्रदीप ने कहा अगर आपको नहीं पता तो किसको पता है, क्योंकी आप इस सीट पर बैठी है। मैडम ने उससे बोला कि ज्यादा बकवास ना कर। जब उसने दोबारा पूछा तो मैडम ने उसे पुलिस की धमकी दी और उसे अंदर करवाने की धमकी दी। इसके साथ ही मैडम ने उससे अपशब्द बोलने लगी।
अनपढ़ और गंवार कह कर अपमान किया
मैडम ने प्रदीप को अनपढ़ और गंवार कह कर उसका अपमान किया। फिर मैडम ने उसे अदंर बुलाया और बोला कि अगर तुझे ज्यादा खुजली है तो और पैसे भर दे। वह उसे दोबारा लाइसेंस बनाकर दे देगी और उससे पैसों की और मांग की। यह सारी घटना 3 अगस्त 2022 की सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कैमरा की रिकॉर्डिं चैक करने पर सच्चाई का पता चल जाएगा।
न्याय दिलाने की मांग
उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि उसके साथ जो घटना घटी है उसका उसे पूर्ण न्याय मिले और आरोपी को इसकी सजा मिलनी चाहिए। प्रदीप ने बताया कि वह मैडम को नाम से तो नहीं जनता वह मैडम 3- अगस्त 2022 को लगभग 10.15 बजे काउंटर पर दस्तावेज सत्यापन कर रही थी। उन्होंने ऐसे भ्रष्ट अधिकारी मैडम के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है और उसका लाइसेंस बिना फ्लूड के जल्द से जल्द जारी करने तथा ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS