रोहतक नगरी के 22 पावन स्थलों की देवरज लेकर अयोध्या चले सांसद बाबा बालकनाथ

रोहतक। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर 5 अगस्त को किए जाने वाले शिलान्यास के लिए रविवार को सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ मठ एवं भर्तृहरिधाम ( अलवर) राजस्थान, गोकर्ण धाम, पुरी धाम, जन सेवा संस्थान, ब्रह्मवेदामृत धाम, श्री हनुमान मंदिर रूद्र बहरोड़, श्री गरीबनाथ जी आश्रम, श्री ठाकुर जी मंदिर, ततारपुर श्री राम मंदिर, बानसूर, श्री पुरुषोत्तम दास मंदिर, नारायणपुर, श्री तालवृक्ष धाम, श्री बाबा मोहन राम, काली खोली भिवाड़ी, श्री चंद्रप्रभु जैन मंदिर, (देहरा) तिजारा, माता श्री बीबीरानी, श्री संतदास जी आश्रम, हरसोली, श्री कुंदनदास जी मंदिर, सिहाली कला, श्री शीतलदास जी आश्रम, श्री सोमनाथ जी आश्रम, लाडपुर, श्री मोहन राम मंदिर, शेरपुर श्री बंटीदास आश्रम, लालपुर की देवरज (मिट्टी) को मंत्र उच्चारण सहित विधि विधान से बाबा मस्तनाथ मठ के महंत एवं सांसद ( लोकसभा क्षेत्र अलवर) बालक नाथ योगी रवाना होंगे।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का कार्य जो पिछले 500 वर्षों से रुका हुआ था, वह समस्त भारतीयों के प्रेम एवं विश्वास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ही साकार हो पाया है। उनके प्रयासों से हम राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर देख पाएंगे। ये सभी के लिए हर्ष और उल्लास का विषय है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज, बाबा करणपुरी महाराज, बाबा कमल पुरी महाराज, स्वामी परमानंद महाराज, बाबा विश्वेश्वरानंद महाराज, रूपा नाथ महाराज, आकाश नाथ महाराज, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, समाजसेवी सतीश नांदल, अलवर शहर, विधायक संजय शर्मा, संदीप दायमा, पूर्व चेयरमैन, मोहित यादव, मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत यादव, पूर्व प्रदेश मंत्री, सुरेश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष उत्तर, बलवान सिंह यादव, जिला महामंत्री दिनेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, अशोक गुप्ता, सुरेश मेहता, पूर्व जिला प्रवक्ता केजी खंडेलवाल, मनोज शर्मा, जिला महामंत्री, उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS