आंसू बनकर छलका बबीता फौगाट का दर्द, कहा- हमला करने वाले किसान नहीं, विपक्षी हैं

आंसू बनकर छलका बबीता फौगाट का दर्द, कहा- हमला करने वाले किसान नहीं, विपक्षी हैं
X
महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट का चरखी दादरी के बिरही कलां गांव में किसानों ने विरोध किया तो उनका दर्द बुधवार को आंसू बनकर छलकने लगा।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट का चरखी दादरी के बिरही कलां गांव में किसानों ने विरोध किया तो उनका दर्द बुधवार को आंसू बनकर छलकने लगा। बबीता फौगाट ने कहा कि हमला करने वाले किसान नहीं है, बल्कि यह उपद्रव करने वाले विपक्षी है। बबीता ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी पर किसानों की आड़ में विपक्ष के लोगों ने लाठियां बरसाई थी और उन विपक्ष के लोगों को उन्होंने खुद देखा है। बबीता फौगाट बुधवार को सोनीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

पहलवान से भाजपा नेता बनी बबीता फौगाट ने कहा कि उन्होंने किसी एक क्षेत्र व समाज के लिए मेडल नहीं जीते थे। उनको मेडल जीतने पर हर किसी का प्यार मिलता था और आज उनकी गाड़ी पर डंडे बरसाए जा रहे हैं। यह साफ है कि इस तरह से महिला व उसके बच्चे पर हमला करने वाले किसान नहीं हो सकते। इस तरह प्रदेश में उपद्रव करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है। बबीता ने कहा कि सरकार ने पहले भी किसानों के साथ कई बार बातचीत की और वह आगे भी बातचीत के लिए तैयार है। लेकिन जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, उससे अब कहीं जाना भी दूभर हो गया है। बबीता ने कहा कि इसके बावजूद वह अपने घर व क्षेत्र में जाना नहीं छोड़ सकती और वह आगे भी डरे बिना वहां जाती रहेंगी। उनको उम्मीद है कि जिस तरह से मेडल जीतकर लाने पर उनको लोगों का प्यार मिलता रहा है, वह आगे भी इस तरह से मिलता रहेगा।

Tags

Next Story