बाढ़सा एम्स : कैंसर हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल से मरीज ने कूदकर दी जान

बाढ़सा एम्स  : कैंसर हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल से मरीज ने कूदकर दी जान
X
मृतक की पहचान राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी धीरज के रूप में हुई है। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

बहादुरगढ़। बाढ़सा एम्स के कैंसर हॉस्पिटल में एक कैंसर के मरीज ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसे 7 सितंबर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बता दें कि नजफगढ़ निवासी धीरज पुत्र रामचंद्र पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए 7 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। इस बीच 12 सितंबर को धीरज का ऑपरेशन भी हो गया था और वह अस्पताल में उपचाराधीन था। बताया जा रहा है कि धीरज बीमारी के चलते मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसने इसी परेशानी के चलते अस्पताल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही बादली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story