Bahadurgarh : काला जठेड़ी गैंग के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 20 लाख की रंगदारी

- कॉलर ने फोन पर कहा कि रुपये नहीं दिए तो तुझे या तेरे बेटे को गोली मार देंगे
- धमकी भरी कॉल काला जठेड़ी गैंग से या किसी ओर ने की, जांच में जुटी पुलिस
Bahadurgarh : शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। कॉल करने वाले ने काला जठेड़ी गैंग के नाम का सहारा लिया। रुपये न देने पर प्रॉपर्टी डीलर या उसके बेटे को जान से मारने की धमकी (Threat) दी गई। धमकी भरी कॉल जठेड़ी गैंग से की गई या फिर इसके पीछे कोई और है, ये अभी जांच का विषय है। लाइनपार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
देवेंद्र पहलवान ने बताया कि वह लाइनपार के नेताजी नगर का रहने वाला है और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। मंगलवार की सुबह वह घर पर था और करीब साढ़े 9 बजे अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि देवेंद्र पहलवान बोल रहे हो तो, मैंने हां कह दी। रुपयों की बात करने लगा और गाली-गलोच करने लगा। उसने कहा कि पहचान ले, मैं काला जठेड़ी गैंग से बोल रहा हूं। या तो तुझे गोली लगेगी या फिर तेरे लड़के को लगेगी। मुझे 20 लाख रुपये चाहिए। आखिर में काला जठेड़ी गैंग का फिर से नाम लेकर धमकी देते हुए कॉल काट दी। धमकी भरी कॉल आने के बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। धमकी भरी यह कॉल जठेड़ी गैंग के किसी बदमाश ने की है या फिर केवल नाम इस्तेमाल किया गया, यह जांच का विषय है। जांच अधिकारी विजय पाल सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति ने शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर पर कॉल आई है, उसकी डिटेल निकाली जाएगी। जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS