हरियाणा : बहादुरगढ़ में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के समय माइनर में डूबे 5 युवक, दो को बचाया, तीन लापता

हरियाणा : बहादुरगढ़ में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के समय माइनर में डूबे 5 युवक, दो को बचाया, तीन लापता
X
करीब छह बजे युवक डूबे थे और रात करीब साढ़े दस बजे तक नहीं मिल सके थे। इनकी पहचान दिलखुश, गौरव और शैलेश के रूप में हुई हैं। तीनों मूल रूप से यूपी-बिहार के हैं और यहां छोटूराम नगर में रह रहे थे।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

एनसीआर माइनर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहादुरगढ़ के पांच युवक डूब गए। दो युवकों को तो जैसे-तैसे बचा लिया गया, लेकिन अन्य तीन युवक बह गए। देर रात तक रेस्क्यू जारी था, लेकिन युवक नहीं मिल पाए थे।

दरअसल, लाइनपार के छोटूराम नगर में हजारों प्रवासी रहते हैं। हर साल बसंत पंचमी उत्साह के साथ मनाते हैं। इस बार भी रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर वार्ड 10 ( छोटूराम नगर ) में सरस्वती पूजन कार्यक्रम हुआ। सोमवार की शाम को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम था। देर शाम को काफी श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के लिए रोहद के नजदीक एनसीआर माइनर पर पहुंचे। भक्ति में मस्त तमाम श्रद्धालु मां सरस्वती को अलविदा कर रहे थे। मूर्ति का वजन ज्यादा था। विसर्जन करते वक्त अचानक पांच युवक माइनर में डूब गए। पांचों को तैरना नहीं आता था। इन्हें डूबता देख, अन्य श्रद्धालुओं ने छलांग लगा दी और बचाने के प्रयास किए। पुल के नजदीक दो युवाओं को जैसे-तैसे बाहर निकाल लिया लेकिन अन्य तीन को नहीं निकाल पाए।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस व आसपास के गांव के लोगों ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। लेकिन गहराई और बहाव तेज होने के कारण बचाव प्रयास नाकाफी सिद्ध हुए। करीब छह बजे युवक डूबे थे और रात करीब साढ़े दस बजे तक नहीं मिल सके थे। इनकी पहचान दिलखुश, गौरव और शैलेश के रूप में हुई हैं। तीनों मूल रूप से यूपी-बिहार के हैं और यहां छोटूराम नगर में रह रहे थे। इनके डूबने की सूचना जैसे ही छोटूराम नगर में पहुंची तो परिजनों और कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया। त्योहार की खुशियां अचानक चिंता में बदल गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के अनुसार, कई घंटे से सर्च अभियान चल रहा है लेकिन तीनों युवक नहीं मिल पाए हैं। अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान चलाने में भी कठिनाई हो रही है। युवकों को तलाश करने में प्रशासन की विफलता से आहत परिजनों ने दिल्ली-रोहतक रोड पर सोमवार देर रात जाम लगाने का प्रयास किया। दरअसल, पुलिस ने लापता युवकों की तलाश मंगलवार को करने की बात कही तो परिजन भड़क गए। बाद में पुलिस के समझाने पर जाम खोल दिया।

Tags

Next Story