बहादुरगढ़ : लिंग जांच के लिए मांगे थे 60 हजार रुपए, स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़ : जिला स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लिंग जांच करने के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों ने लिंग जांच के लिए 60 हजार रुपए की मांग की थी। विभाग द्वारा गठित संयुक्त टीम ने आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ते हुए उनसे पैसे भी बरामद कर लिए हैं।
दरअसल, जिला समुचित प्राधिकरण झज्जर ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध भ्रूण लिंग जांच के एक रैकेट को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था। इसमें डिप्टी सीएमओ डॉ. ममता वर्मा, डीघल सीएचसी के एमओ डॉ संदीप दलाल और माजरा डी पीएचसी के एमओ डॉ. हर्षदीप आदि शामिल किए गए। टीम ने एक प्रलोभन ग्राहक को तैयार किया। उसने झज्जर में प्रैक्टिस करने वाले कृष्ण से भ्रूण लिंग जांच करवाने की बात की। दोनों के बीच में 60 हजार रुपए में डील हुई। बुधवार को कृष्ण ने डिकॉय की आधार कार्ड आदि की जांच उपरांत वीरवार को पैसे लेकर घर पर बुलाया।
वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 60 हजार रुपए की सूची बनाई तथा नोटों के नंबर अंकित किए। जिस पर टीम के सभी सदस्यों व डिकॉय के हस्ताक्षर करवाए गए। टीम में लेडी कॉन्स्टेबल सपना, कॉन्स्टेबल प्रीत सिंह व कॉन्स्टेबल टिंकू वर्मा को शामिल किया गया। कृष्ण द्वारा डिकॉय को बस में बैठकर बहादुरगढ़ जाने के लिए कहा गया। विभाग द्वारा भेजी गई महिला ई-रिक्शा में झज्जर के बस स्टैंड पहुंची और बस से बहादुरगढ़ आई। झज्जर चुंगी पर उतरने के बाद उसे पूजा नाम की महिला मिली। टीम भी दो कार व एक बाइक से बस के पीछे लगी थी। डाबोदा निवासी पूजा ने डिकॉय से 60 हजार रुपए लिए और कमला दलाल नर्सिंग होम से रेफरल स्लिप बनवाई। इसके बाद उसे बालाजी डायग्नोस्टिक सैंटर लेकर आई। यहां पर एक रजिस्टर्ड डॉक्टर द्वारा उसका अल्ट्रासाउंड करने उपरांत रिपोर्ट दे दी गई। रिपोर्ट मिलने के बाद बाहर आकर पूजा ने डिकॉय को बताया कि उसके गर्भ में लड़की है।
डिकॉय द्वारा इशारा करने पर टीम ने पूजा को महिला पुलिस कि सहायता से पकड़ लिया। उसके कब्जे से 60 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। टीम ने डायग्नोस्टिक सेंटर की डीवीआर अपने कब्जे में ली। मुख्य आरोपित कृष्ण फरार हो गया। टीम कृष्ण और पूजा के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी व आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए शहर थाना पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लिंग जांच गिरोह में संलिप्त पूजा को रंगे हाथ पकड़ा है। उसके पास से 60 हजार रुपए बरामद हो गए हैं। पुलिस द्वारा डायग्नोस्टिक सेंटर तथा महिला चिकत्सिक की भूमिका की जांच की जाएगी। - डॉ. ममता वर्मा, डिप्टी सीएमओ
बहादुरगढ़। डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS