Bahadurgarh : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

Bahadurgarh : रोहतक-दिल्ली मार्ग पर झज्जर रोड फ्लाईओवर के निकट शनिवार देर शाम को हादसा (Incident) हो गया। यहां एक कार और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार को भी चोट आई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान करीब 25 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है। पंकज झज्जर का रहने वाला था। वह बहादुरगढ़ इलाके में स्थित एक कंपनी में काम करता था। देर शाम को छुट्टी होने के बाद पंकज और उसका साथी बाइक पर सवार होकर झज्जर की तरफ जा रहे थे। जब झज्जर फ्लाईओवर के निकट पहुंचे तो एक कार के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहन सड़क से दूर जा गिरे। गाड़ी भी पेड़ पर जाकर अटक गई। राहगीरों ने देखा तो बचाव कार्य शुरू किया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पंकज को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि पवन को भी काफी चोट आई है। उसे पीजीआई रेफर किया गया है। कार चालक को भी चोट आई है, लेकिन वह कहां भर्ती है, इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है। सेक्टर छह थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Hansi : सीआईए ने 10 साल बाद पकड़ा 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS