Bahadurgarh : 60 घंटे बाद कई किलोमीटर दूर मिला अभिषेक का शव

Bahadurgarh : 60 घंटे बाद कई किलोमीटर दूर मिला अभिषेक का शव
X
एनसीआर माइनर में डूबे अभिषेक का शव करीब 60 घंटे बाद कई किलोमीटर दूर गुरुग्राम क्षेत्र से बरामद हुआ। गुरुग्राम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

Bahadurgarh : बाढ़सा से गुजर रही एनसीआर माइनर में डूबे अभिषेक का शव करीब 60 घंटे बाद कई किलोमीटर दूर गुरुग्राम क्षेत्र से बरामद हुआ। गुरुग्राम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों शव बरामद होने के बाद हरियाणा पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं मृतकों के परिजनों का हाल-बेहाल है। मृतकों की शिनाख्त कम्मु और अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

दरअसल, दिल्ली के निवासी कम्मु, अभिषेक और सुनील शुक्रवार की शाम को बाढ़सा में एनसीआर माइनर किनारे बैठे थे। पांव फिसलने से अभिषेक डूब गया। उसे बचाने के चक्कर में सुनील और कम्मु ने भी छलांग लगा दी। प्रयास असफल होने पर किसी तरह सुनील तो बाहर निकल आया लेकिन दुर्भाग्यवश अभिषेक के साथ कम्मु भी डूब गया। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कराया। शनिवर की सुबह एसडीआरएफ के तैराकों ने भी मोर्चा संभाला। करीब 48 घंटे की मशक्कत के बाद गुरुग्राम क्षेत्र से कम्मु का शव बरामद किया, लेकिन अभिषेक की तलाश जारी रही। सोमवार की सुबह अभिषेक का शव बुढेड़ा के नजदीक गुरुग्राम पुलिस को बरामद हुआ। शव मिलने के बाद पिछले दो दिनों से मशक्कत कर रही पुलिस और गोताखोर टीम ने भी राहत की सांस ली। वहीं गुरुग्राम पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। युवकों की मौत पर उनके परिजनों का हाल-बेहाल है। वहीं बाढ़सा चौकी प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि दोनों शव बरामद हो गए हैं। आमजन से यही अपील है कि यह माइनर बहुत गहरी है। इसमें नहाने या किनारे पर बैठने से बचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का पहरा भी वहां बढ़ाया जाएगा लेकिन आम नागरिक भी जागरूक रहें।

यह भी पढ़ें - Ambala : कनाडा-अमेरिका भेजने के नाम पर 2 युवकों से 38 लाख की ठगी


Tags

Next Story