Bahadurgarh : अधिवक्ता ने पहले बनाई वीडियो, फिर जहर निकल किया आत्महत्या का प्रयास

Bahadurgarh : एससी-एसटी एक्ट के एक मामले में कार्रवाई न होने से आहत अधिवक्ता ने पहले तो इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी की, फिर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहरीला पदार्थ निकलने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे शहर के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़ित के बयान के बाद पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी।
पीड़ित की पहचान जयभगवान भाटिया के रूप में हुई है। लाइनपार एक व्यक्ति के साथ इनका विवाद चल रहा है। इस संबंध में इन्होंने एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। बताते हैं कि उस मामले में उचित कार्रवाई न होते देख भाटिया ने शुक्रवार की सुबह कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने देखा तो अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जहर निगला या कुछ और, इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा अभी नहीं की गई है। घटना से पहले इंटरनेट मीडिया पर जयभगवान की ओर से वीडियो जारी की गई।
वीडियो में पीड़ित ने कहा कि गत 13 जून को उन्होंने लाइनपार में एक शिकायत दी। उस शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो अधिकारियों के पास पेश हुए। जिसके बाद 15 जून को एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हो गया था। तब से लेकर आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई करने के बजाय उसके ऊपर ही फैसला या समझौता करने का दबाव बनाया जाता है। जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि इस तरह की सूचना उन्हें मिली है। वह अस्पताल में जाकर बयान लेंगे। बयान के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Hansi : सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट कर छीनी नकदी, फोड़ा सिर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS