Bahadurgarh : मेट्रो में ठगी का किया प्रयास, स्टेशन पर दौड़ लगाकर सीआईएसएफ ने पकड़े गए 2 शातिर

Bahadurgarh : मेट्रो में ठगी का किया प्रयास, स्टेशन पर दौड़ लगाकर सीआईएसएफ ने पकड़े गए 2 शातिर
X
मेट्रो में दो शातिरों ने नोटों की गड्डी दिखाकर एक व्यक्ति को ठगने का प्रयास किया। व्यक्ति की सूझबूझ के चलते सीआईएसएफ ने भाग रहे दोनों शातिरों को पकड़ लिया और बहादुरगढ़ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bahadurgarh : मेट्रो में दो शातिरों ने नोटों की गड्डी दिखाकर एक व्यक्ति को ठगने का प्रयास किया। उसके साथ-साथ काफी दूर तक आ गए, लेकिन व्यक्ति झांसे में नहीं आया। व्यक्ति की सूझबूझ के चलते सीआईएसएफ (CISF) ने भाग रहे दोनों शातिरों को पकड़ लिया और बहादुरगढ़ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

वारदात छारा के निवासी त्रिलोक सिंह के साथ हुई। त्रिलोक बुधवार की रात को मेट्रो के जरिए बहादुरगढ़ लौट रहा था। मुंडका स्टेशन निकला तो इसी दौरान उनके पास दो युवक आकर बैठ गए और बातचीत करने लगे। जब बहादुरगढ़ स्टेशन पर गाड़ी रुकी तो दोनों ने फिर रास्ता रोका और बातों में उलझाने लगे। उनमें से एक युवक ने कहा कि वह पानीपत में नौकरी करता था। वहां मालिक गलत काम करवाता था और वीडियो बनाता था। आज मैं वहां से डेढ़ लाख रुपये चोरी करके ले आया हूं। मुझे डर है कि कहीं कोई रास्ते में न छीन ले। मुझे पटना जाना है, इसलिए ये कैश आप ले लो और मेरे खाते में भेज दो।

इस दौरान उन युवकों ने कपड़ा खोल कर एक गड्डी दिखाई। लेकिन जागरूक नागरिक होने के चलते वह झांसे में नहीं आया। उनकी बात नहीं मानी तो वे युवक मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। जिसे देखकर उन्होंने सीआईएसएफ के जवानों को आवाज लगाई। शातिर भागने लगे तो जवानों ने उनको काबू कर लिया। इस दौरान 112 पर कॉल की गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सीआईएसएफ ने दोनों शातिर बहादुरगढ़ पुलिस को सौंप दिए। आरोपितों के खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है। बहादुरगढ़ इलाके में इस तरह की कई वारदात हो चुकी हैं तो आरोपितों से पूछताछ में कुछ मामलों के खुलासे की संभावना है।

यह भी पढ़ें -Jind : अब रोडवेज बसों में खुद के फिलिंग स्टेशन से ही भरा जाएगा डीजल



Tags

Next Story