Bahadurgarh : 8 से 10 तक नई दिल्ली जाने से बचें, वीवीआईपी मूवमेंट के कारण लगे कई प्रतिबंध

Bahadurgarh : 8 से 10 तक नई दिल्ली जाने से बचें, वीवीआईपी मूवमेंट के कारण लगे कई प्रतिबंध
X
  • शनिवार को दिल्ली पुलिस ने पूरी वर्दी में किया अभ्यास
  • राजधानी में ट्रैवल करने के लिए दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने का अनुरोध

Bahadurgarh : दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए जहां देश की राजधानी को खूबसूरत रूप दिया जा रहा है। वहीं वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान नई दिल्ली में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते यहां कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने शनिवार को तीन चरणों में फुल ड्रेस रिहर्सल की। दिल्ली पुलिस ने आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए इस दौरान दिल्ली आने से बचने की सलाह दी। साथ ही ट्रैवल करने के लिए दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने का अनुरोध किया।

दिल्ली में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर बहादुरगढ़ में भी तैयारी शुरू कर दी गई है। सात सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम 9 सितंबर का है, लेकिन 8 सितंबर से विदेशी मेहमानों का दिल्ली आगमन शुरू हो जाएगा। वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। ट्रेफिक दबाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। भारी वाहनों को केएमपी के रास्ते गंतव्य के लिए भेजा जाएगा। तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल भी की जाएगी। नई दिल्ली में जहां हाई अलर्ट है, वहीं बहादुरगढ़ में भी अलर्ट जारी है। निगरानी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। कई स्थानों पर पैरामिलिट्री फोर्स के भी दस्ते तैनात रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की कि 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक नई दिल्ली की तरफ आने से बचें।

रेलसेवा भी रहेगी प्रभावित

दिल्ली में 8 और 9 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर रेलवे ने भी बहादुरगढ़ रूट की कई ट्रेनों को दो दिन के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे द्वारा सर्बत द भल्ला एक्सप्रेस, भिवानी तिलकब्रिज एक्सप्रेस, रोहतक-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, जींद-नई दिल्ली पैसेंजर, हिसार-नई दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-जाखल पैसेंजर आदि ट्रेनों को 9 और 10 सितंबर को रद्द किया गया है। वहीं पातालकोट एक्सप्रेस को 7 सितंबर से 10 सितंबर तक डायवर्ट किया गया है। कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।

यह भी पढ़ें - Jind : अनाज मंडी में दहशत फैलाने पर 62 लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज

Tags

Next Story