बहादुरगढ़ : नहर में डूबे 3 युवकों के शव बरामद, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
मूर्ति विसर्जन के दौरान सोमवार की शाम को एनसीआर माइनर में डूबे तीनों युवकों के शव मिल चुके हैं। सबसे पहले गौरव के शव को डूबने वाली जगह से कुछ दूरी पर गोताखोरों ने गौरव के शव को बरामद किया, उसके बाद दिलखुश और शैलेश के शव गोताखोरों ने निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।
दरअसल, छोटूराम नगर में रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन हुआ था। पूजा-अर्चना के बाद सोमवार की शाम को छोटूराम नगर के श्रद्धालु प्रतिमा को विसर्जित करने रोहद के पास एनसीआर माइनर पर गए। वहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवक डूब गए।
दो को तो आनन फानन में निकाल लिया गया था लेकिन अन्य तीन बह गए। सोमवार शाम को शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान रातभर जारी रहा। मंगलवार की सुबह कुछ दूरी पर गौरव का शव बरामद हो गया। जिसके बाद शैलेश और दिलखुश के शव भी निकाले गए। पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS