Bahadurgarh : प्रवासी युवक की पीट पीटकर निर्मम हत्या

- झुग्गी में रहने वाले बिहार निवासी 3 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा
Bahadurgarh : गांव रोहद में एक प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई। वारदात के बाद तीन युवक गायब हैं, उन्हीं पर हत्या का आरोप लगाया गया है। आसौदा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान करीब 20 वर्षीय भजन के रूप में हुई, जो मूलत: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गांव बसोना का रहने वाला था। बसोना गांव के कुछ युवक यहां आसौदा स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। इसी कंपनी में बने क्वार्टरों में रहते हैं। भजन भी इन युवकों में शामिल था। मंगलवार की रात को भाेजन करने के बाद वह टहलने के लिए कमरे से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी देर तक नहीं आया तो साथियों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन नहीं मिला। बुधवार की सुबह कंपनी से कुछ दूर सड़क किनारे (रोहद रक्बा) में भजन का शव बरामद हुआ। उसकी छाती, गले, आंख व गर्दन आदि पर चोट के निशान थे। सूचना पाकर आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक भजन के साथियों से पूछताछ के बाद शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। दोपहर को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। भजन की मौत के लिए तीन युवकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में पवन ने कहा कि जहां भजन का शव मिला है, वहां झुग्गी है। उस झुग्गी में बिहार के जोधी, संजू व सुधीर आदि रहते थे। वारदात के बाद से तीनों गायब हैं। संभवत: उन्होंने ही चोट मारकर भजन की हत्या की है। इस शिकायत पर आसौदा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें - Nuh : जेल में बंद विधायक मामन खान से मिले साथी विधायक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS