Bahadurgarh : प्रखर विरोध के बाद स्वागत द्वार पर फिर चमका 'आजाद' का नाम

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-7 में स्वागत द्वार से 'शहीद चंद्रशेखर आजाद' का नाम हटाकर महाराजा रणबीर सिंह रोहिल्ला रखने के बाद नगर परिषद आमजन का मुखर विरोध नहीं झेल पाई। रविवार को ही स्वागत द्वारा पर दोबारा 'शहीद चंद्रशेखर आजाद' का नाम चमक उठा। विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी शहीदों के नाम के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बता दें कि नगर परिषद द्वारा 13 मई 2023 की बैठक में प्रधान की अनुमति से रखे गए अन्य मुद्दों में वार्ड-28 में निरोग कुंज के सामने स्वागत द्वार का नाम महाराजा रणबीर सिंह रोहिल्ला रखने का पारित हुआ था। जबकि यहां कई साल से 'शहीद चंद्रशेखर स्वागत द्वार' बना हुआ था। लेकिन शनिवार को नगर परिषद ने यहां शहीद चंद्रशेखर आजाद के स्थान पर महाराजा रणबीर सिंह रोहिल्ला का नाम लिख दिया। जिसकी सूचना मिलते ही करीब एक दर्जन पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता भड़क गए। इंटरनेट मीडिया पर काफी फजीहत के बाद नगर परिषद बैकफुट पर आ गई और इसे भूल करार दिया। यह भूल सुधारते हुए फिर से चंद्रशेखर आजाद का नाम स्वागत द्वार पर अंकित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Bahadurgarh : स्वागत द्वार से शहीद चंद्रशेखर आजाद का नाम हटाया, भड़के लोग
हालांकि इस पर अब तत्कालीन पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा व तत्कालीन प्रधान शीला राठी के चित्रों की जगह वर्तमान पार्षद ज्योति पवन रोहिल्ला व प्रधान सरोज राठी के चित्र लगे हैं। इस पर आपत्ति जताते हुए पार्षद रमन यादव ने बताया कि 24 अगस्त 2022 को हुई बैठक में विभिन्न स्वागत द्वारों और साइन बोर्डों पर लगे नेताओं के नाम और चित्र हटाने का प्रस्ताव पास हुआ था। उन्होंने इसे भी शहीदों व महापुरुषों का अपमान करार देते हुए नेताओं के चित्र हटाने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS