बहादुरगढ़ : नागरिक अस्पताल को अवैध पार्किंग से नहीं मिल पा रही मुक्ति

Bahadurgarh News : स्थानीय पुलिस द्वारा नागरिक अस्पताल परिसर को अवैध पार्किंग की समस्या से मुक्त कराने के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। पुलिस की चेतावनी का लोगों पर कोई असर नजर नहीं आ रहा। ट्रामा सेंटर के आसपास अब भी यह समस्या गहराई हुई है। दिनभरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। गेट पर भी ऑटो-रिक्शा आदि सवारी वाहन मंडराते रहते हैं।
दरअसल, नागरिक अस्पताल में काफी समय से यह समस्या गहराई हुई है। ट्रामा सेंटर के पास के हिस्से को तो कुछ लोगों ने पार्किंग स्थल समझ रखा है। सुबह ही यहां गाडि़यां खड़े करने का सिलसिला शुरू हो जाता है। आसपास अन्य प्रतिष्ठानों में आने वाले लोग गाड़ी यहां खड़ी करते हैं। इसके अलावा निकटतम हेल्थ क्लबों में अभ्यास के लिए आने वाले लोगों की भी यह गाड़ी खड़ी करने के लिए पसंदीदा जगह बनी हुई है। अवैध पार्किंग के चलते अस्पताल परिसर में अव्यवस्था हावी हो जाती है।
वहीं ट्रामा सेंटर के गेट पर ऑटो-रिक्शा वाले जमावड़ा लगाए रहते हैं। इन हालातों के चलते एंबुलेंस को भी आने-जाने में दिक्कतें होती हैं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया था। सितंबर माह के अंत में यहां ट्रैफिक पुलिस और सिटी पुलिस आई थी। तब पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल को अवैध पार्किंग की समस्या से मुक्त कराने का आश्वासन दिया था। गाड़ी खड़ी मिलने पर चालान करने की भी चेतावनी जारी की गई थी। लेकिन पुलिस की इस चेतावनी को लोगों ने नजरंदाज कर दिया है। अब भी पहले की तरह हालात बने हैं। सोमवार को भी ट्रामा सेंटर के आसपास काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थी। अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि कुछ लोग जबरन वाहन खड़े कर जाते हैं। यदि गार्ड रोके तो झगड़े की नौबत हो जाती है। यदि यहां पुलिस थोड़ी सख्ती बरते तो समस्या का समाधान हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS