बहादुरगढ़ : सीएम फ्लाइंग ने शुरू की सफाई घोटाले की पड़ताल, संयुक्त टीम ने कई घंटे तक नगर परिषद में रिकॉर्ड खंगाला

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
कई सालों से चले आ रहे सफाई घोटाले को लेकर सोमवार को सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। डीएसपी संदीप गुलिया और डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व सीएम फ्लाइंग, विजिलेंस और सीआईडी की संयुक्त टीम ने नगर परिषद में रिकॉर्ड का निरीक्षण किया और संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। इसके अलावा प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर भी टीम ने नप अधिकारियों को हिदायत दी।
दरअसल, डीएसपी संदीप गुलिया के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग और डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम सीआईडी के साथ औचक निरीक्षण करने सोमवार सुबह नगर परिषद में पहुंची। मेन गेट पर कर्मचारी तैनात हो गए और हर आगुंतक से काम पूछकर ही प्रवेश दिया गया। संयुक्त टीम ने नप के हर कमरे में सघन जांच की। इससे नप के स्टॉफ समेत नागरिकों मंे भी हडकंप मच गया। डीएसपी संदीप गुलिया ने पालिका अभियंता बृजेश हुड्डा से सफाई ठेकों से संबंधित दस्तावेज मांगे। उनके अनुसार पूरी जांच सफाई के टेंडरों को लेकर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की जा रही है। डोर टू डोर कलेक्शन और सेनिटेशन के टेंडरों में गाइडलाइंस के उल्लंघन करने की जांच की जा रही है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी पड़ताल की गई।
इस दौरान अनेक नागरिक भी डीएसपी से मिले और प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों व सीएससी सेंटरों की मनमानी वसूली को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने ईओ जरनैल सिंह को इस मामले में कार्रवाई की हिदायत देते हुए कहा कि अतिरिक्त वसूली सहन नहीं की जाएगी। पूरी रेड के दौरान नप के लगभग सभी कर्मचारी हाजिर थे। हालांकि गैर-हाजिर कर्मचारियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS