Bahadurgarh : सेक्टर-6 के कम्युनिटी सेंटर को बना दिया कबाड़घर, लोग परेशान

Bahadurgarh : सेक्टर-6 के कम्युनिटी सेंटर को बना दिया कबाड़घर, लोग परेशान
X
किसान आंदोलन के दौरान आए आधा दर्जन मोबाइल टॉयलेट भी भी यहां पड़े हैं। वरिष्ठ नागरिकों ने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता को शिकायत देकर कबाड़ को यहां से हटाने की मांग की है।

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ शहर के सेटर-6 में स्थित कम्युनिटी सेंटर (Community Center) को कबाड़घर बना दिया है। किसान आंदोलन के दौरान आए आधा दर्जन मोबाइल टॉयलेट (Mobile Toilets) भी भी यहां पड़े हैं। इस एरिया के लोगों के लिए यह सेंटर न केवल शादी समारोह के लिए एक जगह है, बल्कि अनेक सरकारी कार्यक्रम भी यहां होते हैं। इतना ही नहीं यहां पर आरडब्ल्यूए का ऑफिस भी है। वरिष्ठ नागरिकों ने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता को शिकायत देकर कबाड़ को यहां से हटाने की मांग की है।

बता दें कि सेक्टर-6 का कम्युनिटी सेंटर कई एकड़ में बना है। इसके पीछे काफी बड़ा ग्राउंड हैं, जहां पर टेंट लगाने व पार्किंग की व्यवस्था है। किसान आंदोलन के दौरान शहर में आए मोबाइल टॉयलेट में से 6 अभी भी यहीं पड़े हैं। सेंटर के एंट्री गेट के लेफ्ट साइड में पार्किंग की जगह पर पड़े ये मोबाइल टॉयलेट कबाड़ का रूप ले चुके हैं। कृषि मंत्री के आने से पहले काटी गई घास भी वहीं एक साइड में लगा दी। सफाई ठेकेदार की लेबर ने भी मौहाल बिगाड़ रखा है। भवन की देखरेख भी नहीं होती। कबाड़ के एकत्र होने से जहां गंदगी फैल रही है, वहीं बारिश के बाद दुर्गंध व मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।

आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान जयपाल सांगवान, हरकिशन दहिया व किशोरी लाल गुप्ता ने नप के एक्सईएन डालचंद से मुलाकात कर कम्युनिटी सेंटर की सुध लेने की मांग की है। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए में बने कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन कई साल पहले सीएम मनोहर लाल ने किया था। अधिकारियों को कबाड़ बन चुके मोबाइल टॉयलेट समेत अन्य सामान को तुरंत यहां से हटाना चाहिए। सेक्टर-6 में रहने वाले लोगों के लिए यह एकमात्र शादी समारोह आयोजित करने की जगह है। निगम ने इसे डंपिंग स्टेशन बना दिया है, इसे तुरंत साफ किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- अमृत ​​भारत स्टेशन योजना : बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन को 25 करोड़ रुपये में दिया जाएगा अत्याधुनिक स्वरूप, कार्य शुरू

Tags

Next Story