Bahadurgarh: पोते से मिलने आए बुजुर्ग ने अस्पताल के बाहर तोड़ दिया दम, फिर...

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: रोहतक-दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर ट्राइसाइकिल पर एक दिव्यांग व्यक्ति का शव मिला। किसी बीमारी या हृदयाघात से मौत की आशंका जताई जा रही है। असल पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
मृतक की पहचान उमेश राय के रूप में हुई है। उमेश राय मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। पिछले कुछ समय से परिवार सहित गांव जाखोदा में रह रहा था। वह दिव्यांग था। ट्राइसाइकिल पर रहता था। बताते हैं कि उमेश राय का पोता बीमार हो गया था। उसे शहर में रोहतक-दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वीरवार की देर शाम उमेश अपने पोते का हाल चाल जानने अस्पताल में आया था। अस्पताल से बाहर निकलकर जब अपनी ट्राइसाइकिल पर था तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। काफी देर बाद किसी की नजर उस पर पड़ी तो सांसें थम चुकी थी। अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को शव की शिनाख्त हो सकी। सेक्टर-6 थाने से पुलिस अस्पताल में पहुंची और परिजनों के बयान लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। उमेश राय की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हृदयाघात से जान जाने की आशंका जताई जा रही है। जांच अधिकारी विकास का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल परिजनों के बयान पर घटना को संयोग मानकर कार्रवाई की है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS