Bahadurgarh: गोली मारकर कार सवार युवक की हत्या, दिल्ली सीमा पर शव छोड़कर भागे बदमाश

Bahadurgarh: गोली मारकर कार सवार युवक की हत्या, दिल्ली सीमा पर शव छोड़कर भागे बदमाश
X
हरियाणा के बहादुरगढ़ में अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित शव को कार में ही छोड़कर फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: शहर के छोटूराम नगर में अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित शव को कार में ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। एफएसएल ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है मृतक का रविवार शाम को एमआईई में कोई झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस वारदात के कारण और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयासरत है।

बता दें कि छोटूराम नगर में रहने वाला 22 वर्षीय सूरज पुत्र शंभूपाल अपने मित्र देवीलाल के साथ सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे अपने घर से भोजन उपरांत अपनी वैगन-आर कार में सीएनजी डलवाने दिल्ली जा रहा था। रास्ते में ही पीछे से 5-6 अज्ञात बदमाश आए और पिस्टल से सूरज की कनपटी पर गोली मार दी। नजदीक से गोली लगने पर सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। सूरज की हत्या करने के बाद कार में सवार उसके दोस्त देवीलाल को पिस्तौल की नोक पर गाड़ी में बिठाकर छोटू राम नगर से दिल्ली की तरफ ले जाने लगे। बदमाशों ने देवीलाल को भी गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन पिस्तौल अटक गई।

इसी बीच ब्रेकर पर गाड़ी मंदी होते ही देवीलाल गाड़ी से उतरकर भाग गया। बताया जा रहा है कि कुछ दूरी पर कार बंद हो गई। जिसके बाद बदमाश सूरज के शव को कार में ही छोड़कर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। वहीं सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। सूरज की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि गत शाम एमआईई में हुए झगड़े के कारण यह हत्या की गई है।

Tags

Next Story