बहादुरगढ़ : लुटेरों तक पहुंचने के लिए दिल्ली-यूपी में दी जा रही दबिश, कई जगहों पर पुलिस की रेड

बहादुरगढ़ : लुटेरों तक पहुंचने के लिए दिल्ली-यूपी में दी जा रही दबिश, कई जगहों पर पुलिस की रेड
X
बहादुरगढ़ के एमआईई में हुई छह लाख 71 हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लुटेरों तक पहुंचने के लिए दिल्ली, यूपी में दस्तक दे रही है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: एमआईई में हुई छह लाख 71 हजार रुपये की लूट के मामले में शामिल रहे लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार दिल्ली, यूपी में दस्तक दे रही है। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर अब तक कई जगह रेड की जा चुकी है लेकिन अन्य आरोपियों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार, वाहन और लूटी गई रकम की भी बरामदगी नहीं हो सकी है।

गत 9 जनवरी को हुई इस वारदात के संबंध में पुलिस ने हाल ही एक आरोपित दिल्ली के निवासी विकास को तीन दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपी से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई। मामले में शामिल अन्य आरोपी भी दिल्ली के नांगलोई व उसके आसपास इलाके के बताए जा रहे हैं। आरोपी विकास की निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

दिल्ली, यूपी में कई ठिकाने खंगाले जा चुके हैं लेकिन वीरवार की शाम तक किसी अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि नहीं हुई है। निर्धारित तीन दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को आरोपित विकास अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल पूछताछ में विकास पर कोई अन्य आपराधिक मुकदमा नहीं मिला है। जांच अधिकारी जलबीर सिंह का कहना है कि कई टीमें भागदौड़ कर रही हैं। जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को काबू करने का प्रयास है।

9 जनवरी को हुई थी वारदात

दरअसल, मूलत: उत्तर प्रदेश का निवासी मुकेश फिलहाल दिल्ली के मुंडका इलाके में रहता है। वह मनी ट्रांसफर आफिसों से मनी कलेक्शन करता है। गत 9 जनवरी को भी रुपये इकट्ठे करके बहादुरगढ़ के एमआईई स्थित बैंक ऑफ इंडिया के लिए दिल्ली से चला। दोपहर करीब दो बजे वह बहादुरगढ़ पहुंचा तो लंच के चलते बैंक का गेट बंद था। वह वहीं खड़ा होकर बैंक खुलने का इंतजार करने लगा। इसी दौरान तीन युवक उसके नजदीक आए। एक ने उसकी गर्दन दबोच ली। दूसरे ने पिस्तौल अड़ाई और तीसरे बदमाश ने पांव में चाकू मार दिया। इसके बाद बैग लेकर भाग गए। बैग में छह लाख 71 हजार रुपये, एक मोबाइल, कुछ पुराने मोबाइल सिम सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे। वारदात में पांच बदमाशों का हाथ था।

Tags

Next Story