स्पेशल टास्क फोर्स ने दो साल से फरार साहिल को पकड़ा, गोली मारकर हत्या करने का आरोप

स्पेशल टास्क फोर्स ने दो साल से फरार साहिल को पकड़ा, गोली मारकर हत्या करने का आरोप
X
हरियाणा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गोलीमार कर हत्या करने के मामले में 2 साल से फरार चल रहे साहिल उर्फ टाईगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: करीब 2 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार चल रहे छुड़ानी निवासी बदमाश साहिल उर्फ टाईगर को गिरफ्तार किया है। वह करीब दो साल पूर्व एचएल सिटी में गांव सोलधा निवासी युवक को गोली मारने की वारदात में भी संलिप्त था। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद उसे सीआईए को सौंप दिया। एसटीएफ के एसपी सुमित कुमार व डीएसपी सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ एसटीएफ इंचार्ज विवेक मलिक की टीम ने वांछित अपराधी साहिल निवासी छुड़ानी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि अशोक प्रधान गैंग के सक्रिय बदमाश कर्मबीर उर्फ काजू निवासी सोलधा ने अप्रैल-2021 मे अपने साथियों साहिल उर्फ टाईगर, अभिषेक उर्फ तारा, साहिल उर्फ भीमा और राकेश निवासी सोलधा के साथ मिलकर एचएल सिटी में गांव सोलधा निवासी कर्मबीर उर्फ छोटू पर जानलेवा हमला किया था। इस वारदात को अंजाम देकर भागते समय एचएल सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपितों ने उन पर भी गोलियां चला दी। इस वारदात में वांछित साहिल उर्फ टाईगर करीब 2 वर्ष से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। एसटीएफ ने साहिल उर्फ टाईगर को गिरफ्तार करके सीआईए को सौंप दिया। साहिल के विरुद्ध 13 अप्रैल 2021 को सदर थाना में हत्या के प्रयास के दो अभियोग दर्ज हुए थे। इसके अलावा बादली थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत भी एक केस दर्ज हुआ था।

Tags

Next Story