बहादुरगढ़ : कोरोना प्रोटोकॉल के लिए 5 किलोमीटर तक पैदल चले डीसी और एसपी, किया शहर का निरीक्षण

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
कोरोना का बढ़ता संक्रमण और ओमिक्रोन का बढ़ता खतरा शासन-प्रशासन की चिंता बना हुआ है। इसी चिंता में प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ शाम होते ही बहादुरढ़ की सड़कों पर नजर आए।शहर की सब्जी मंडी से पैदल रेलवे स्टेशन और वहां से पैदल ही किला मौहल्ला तक हालात को देखते परखते रहे।
दरअसल, शासन-प्रशासन ने कोरोना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कई पाबंदियां लगा रखी हैं। इसके तहत जिले में बाजारों को शाम 6 बजे के बाद बंद करने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन शाम को अक्सर बाजारों में भीड़ बढ़़ जाती है और ज्यादातर लोग मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं। ऐसे में सोमवार को 6 बजते ही जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया व पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। यहां सब्जी विक्रेताओं को समझाने के बाद वे पैदल ही झज्जर मोड़ व रेलवे रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। फिर पैदल ही रेलवे अंडरपास को चैक किया और नाहरा-नाहरी रोड के रास्ते ब्रिगेडियर होश्यिार सिंह स्टेडियम पहुंचे।
यहां के बाद लाल चौक होकर मेन बाजार के रास्ते सुभाष चौक व गांधी चौक होते हुए किला मौहल्ला पहुंचे। यहां पंजाबी धर्मशाला में बनाए गए रैन बसेरे की पड़ताल के बाद पैदल ही बादली रोड की तरफ बढ़ गए। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिले में नो मास्क-नो सर्विस का नियम लागू है। रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी जारी है। बाजारों को शाम 6 बजे तक ही खुला रखने की अनुमति दी गई है। मास्क, शारीरिक दूरी और वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS