Bahadurgarh : एनसीआर माइनर में मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

Bahadurgarh : एनसीआर माइनर में मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त
X
रोहद से गुजर रही एनसीआर माइनर में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति शव मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसौदा थाना पुलिस ने शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवाकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Bahadurgarh : रोहद से गुजर रही एनसीआर माइनर में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति शव मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसौदा थाना पुलिस ने शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवाकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

दरअसल, सोमवार की सुबह माइनर में पुल के पास एक शव अटका हुआ था। किसी व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर आसौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। अर्द्धनग्नावस्था मे मिला शव क्षत-विक्षत हालत में था। कई दिन पुराना प्रतीत होता है। आसौदा थाने से जांच अधिकारी एचसी कुलदीप का कहना है कि मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। कपड़ों से पहचान संबंधित कुछ बरामद नहीं हुआ। लेकिन मृतक शख्स के बाएं हाथ के अंगूठे पर ए शब्द अंकित है। फिलहाल 72 घंटे के लिए शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। इस समयावधि में पहचान के प्रयास किए जाएंगे। आसपास थाने-चौकियों से भी संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Rewari : रूढ़ीवादिता की बंदिशों से निकला रामगढ़ खेड़ी, पहली बार बेटी का निकाला बनवारा



Tags

Next Story