Bahadurgarh : करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Bahadurgarh :  करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
X
करंट लगने से प्रवासी पक्षी की मौत हो गई। इस घटना पर गांव के लोगों ने दुख जताया। वन्य प्राणी विभाग की जांच के बाद वीरवार को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई।

Bahadurgarh : गांव कुलासी में करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird Peacock) की मौत हो गई। इस घटना पर गांव के लोगों ने दुख जताया। वन्य प्राणी विभाग की जांच के बाद वीरवार को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई।घटना बुधवार की रात की है। वन विभाग व पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय पक्षी को अंतिम सलामी दी।

दरअसल, रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुलासी में करंट लगने से एक मोर की मौत हो गई है। इस सूचना पर सदर थाने से एएसआई राजेंद्र कुमार की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वन्य प्राणी विभाग झज्जर को सूचना दी। वीरवार की सुबह वन्य जीव संरक्षक उप निरीक्षक सतबीर सिंह कुलासी पहुंचे। जांच की गई। पुलिस की माने तो जांच के दौरान किसी संज्ञेय अपराध की पुष्टि नहीं हुई। मामला दुर्घटनावश करंट लगने से मौत का पाया गया। इसके बाद पुलिस ने वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी और ग्रामीणों की मौजूदगी में राष्ट्रीय पक्षी मोर को सम्मान के साथ विदाई दी। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के बिजली की तारों के चपेट में आने तथा पशुओं द्वारा नोचने के मामले सामने आते रहे हैं। कुछ दिन पहले गांव टांडाहेड़ी में कुत्तों ने एक मोर को नोच डाला था।

यह भी पढ़ें - Bhupendra Singh Hudda बोले : कांग्रेस ने दिए थे 1 लाख 74 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन, गठबंधन ने दिया सिर्फ धोखा

Tags

Next Story