Bahadurgarh : चिकित्सक से फोन पर मांगी 50 लाख की रंगदारी

Bahadurgarh : शहर में लोगों के पास फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है। अब एक चिकित्सक से 50 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगी गई। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से चिकित्सक व उसका परिवार दहशत में है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित चिकित्सक परिवार सहित झज्जर रोड स्थित एक कॉलोनी में रहता हैं। चिकित्सक ने बताया कि करीब सवा महीने पहले उनके पास एक कॉल आई थी। कॉलर ने जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की डिमांड की। अब पांच जून की सुबह पिता के नंबर पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनोज कोच बताया और 50 लाख रुपये की डिमांड की। रुपये न देने पर पापा व मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फोन काट दिया। इस वारदात के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। पिता और मां बीमार रहते हैं। हम मानसिक तनाव में हैं। काम भी नहीं कर पा रहे। पुलिस हमारे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करे। चूंकि अब आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो पर्सनल गनमैन भी नहीं रख सकते। पुलिस इस तरफ ध्यान दें और मदद करे। शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस भी हरकत में आई। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। रंगदारी मांगने वाला कौन है, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार, नाबालिग के साथ करता था अश्लील हरकतें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS