Bahadurgarh : दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए बन रही डीपीआर

Bahadurgarh : दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए बन रही डीपीआर
X
  • नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने बहादुरगढ़ निवासी सतपाल की आरटीआई के जवाब में दी जानकारी
  • प्रोजेक्ट पर साढ़े 51 हजार करोड़ रुपए की खर्च हो चुकी राशि

Bahadurgarh : आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने फिलहाल दिल्ली से हिसार के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की किसी योजना से इंकार किया है। साथ ही बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर अब तक साढ़े 51 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च हो चुकी है।

आरटीआई एक्टिविस्ट सतपाल द्वारा किए गए आवेदन के जवाब में दी गई जानकारी में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने स्वीकार किया कि दिल्ली से चंडीगढ़-अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए तैयारी हो रही है। दिल्ली से अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन के संचालन के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट को सैंक्शन नहीं मिली है। इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन के संचालन के लिए 31 अक्टूबर तक 37.38 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के निर्माण पर 31 अगस्त 2023 तक 51 हजार 428 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। शेष राशि का आंकलन टेंडर्स आदि के बाद होगा।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : सर्वधर्म की एकता का प्रतीक कपालमोचन तीर्थस्थल उत्सव को तैयार

Tags

Next Story