बहादुरगढ़ : दस दिन में आठ सड़क हादसे, दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत

बहादुरगढ़ : दस दिन में आठ सड़क हादसे, दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत
X
पुलिस लगातार जागरूकता मुहिम चलाती है। इसके बावजूद हादसे नहीं थम रहे। बहादुरगढ़ इलाके में सड़क हादसों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता मुहिम चलाती है। इसके बावजूद हादसे नहीं थम रहे। बहादुरगढ़ इलाके में सड़क हादसों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बीते दस दिनों की बात करें तो यहां सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की जान जा चुकी हैं। कई लोग घायल हो चुके हैं।

रविवार की देर शाम को नयागांव बाईपास चौक के समीप बाइक सवार दंपत्ति रोडवेज बस की चपेट में आ गए। इस हादसे में महिला पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति सुबोध घायल हो गया। रविवार की अल सुबह एमआईई पार्ट-बी में एक गाड़ी बिजली के खंभे से टकराई। इस हादसे में कार चालक टांडाहेड़ी के निवासी मंदीप की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। शनिवार 25 फरवरी की सुबह गांव गांव डाबोदा में बाइक सवार भूपेंद्र की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वह डाबोदा गांव का रहने वाला था। सुबह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहा था। शुक्रवार 24 फरवरी की रात को डाबोदा के पास केएमपी पर होंडा सिटी कार और छोटा हाथी की टक्कर हो गई। इस हादसे में महिला रेणु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया।

गत 22 फरवरी की रात को नूना माजरा गांव में कार की चपेट में आने से जाखोदा के निवासी आकाश की मौत हो गई। आकाश नूना माजरा में आयोजित एक शादी समारोह में गया था। गत 22 फरवरी की सुबह गांव दुल्हेड़ा में गाड़ी की टक्कर से करीब 58 वर्षीय बलवान की मौत हो गई। बलवान सिंह दुल्हेड़ा के निवासी थे। खेत जाते वक्त हादसे का शिकार हुए। गत 21 फरवरी की रात को रोहद टोल के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से दिनेश नाम के एक युवक की मौत हो गई। दिनेश झज्जर जिले के गांव खाचरौली का निवासी था। रोहद टोल पर काम करता था। गत 17 फरवरी की रात को कसार बाईपास के निकट ट्रक और कार की टक्कर हुई। इस हादसे में हिसार के निवासी कपीस की मौत हो गई थी। जबकि कार सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था।

Tags

Next Story