Bahadurgarh : चाकू के 22 वार कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

Bahadurgarh : चाकू के 22 वार कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
X
  • हमले के दौरान बीच बचाव करने आई पुत्रवधू को भी किया धायल
  • पुलिस ने घायल पुत्रवधू की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Bahadurgarh : गांव खेड़ी जसोर में एक दिव्यांग बुजुर्ग की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। उसके शरीर पर चाकू से करीब 22 वार किए गए। वहीं बीच बचाव के लिए आई बुजुर्ग की पुत्रवधु को भी घायल कर दिया। कुणबे में लगते एक युवक पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। इस संबंध में आरोपी युवक समेत उसके परिवार के 9 लोगों पर नामजद हत्या व साजिश रचने आदि धाराओं के तहत आसौदा थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी।

मृतक की पहचान 68 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को ओमप्रकाश और उनकी पत्नी कमरे में सो रहे थे। रात करीब दो बजे हमलावर उनके घर में घुसा और सो रहे ओमप्रकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। शोर सुनकर पुत्रवधु ज्योति वहां आई और बीच बचाव के प्रयास किए लेकिन हमलावर ने उस पर भी वार किए और मौका पाकर वहां से चंपत हो गया। ओमप्रकाश के चेहरे, गर्दन व अन्य हिस्सों पर काफी वार किए गए थे। आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो उन्हें बहादुरगढ़ के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर आसौदा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की।

मंगलवार को घायल ज्योति के बयान के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। हत्या की इस वारदात की वजह फिलहाल छोटी सी कहासुनी सामने आई है। ज्योति का कहना है कि 9 दिसंबर को कुणबे में ही लगते हरिपाल के परिवार के साथ नाली निकासी को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब हरिपाल के बेटे हेमंत ने घर में घुसकर हमें जान से मारने की धमकी दी थी। कुणबे का मामला होने के चलते हम शांत रहे और पुलिस को शिकायत नहीं दी। रात करीब दो बजे हेमंत ने घर में घुसकर सो रहे ससुर ओमप्रकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ करीब 22 वार किए। बचाव के लिए वह आई तो उस पर भी हमला कर दिया। इस साजिश में उनके परिवार के कई लोग शामिल हैं।

आसौदा चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने बताया कि खेड़ी जसोर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की गई है। इस संबंध में नामजद 9 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल नाली विवाद की बात सामने आई है। बाकी जांच के दौरान जो कुछ तथ्य सामने आते हैं, उस आधार पर कार्रवाई होगी। जल्द से जल्द आरोपियों को हिरासत में लेने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें - Jind : इनकम का झांसा देकर लगाया लाखों का चूना

Tags

Next Story